बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है। मंत्रालयों का भी बंटवारा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ, करारी हार का सामना करने वाली राष्ट्रीय जनता दल नतीजों पर हार के कारणों को “खंगाल” रही है। इस बीच आरजेडी ने दो सीटों पर जीते हुए उम्मीदवारों को मिले एक समान वोटों को लेकर चुनाव आयोग को घेरा है।

जिन दो सीटों को लेकर आरजेडी ने सवाल उठाया है उसमें पहली सीट राजगीर है जबकि दूसरी कुढ़नी की सीट है। इन दो सीटों में से एक पर जेडीयू ने तो दूसरी पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दोनों सीटों के चुनावी नतीजों का स्क्रीन शॉट शेयर किया है।
दो प्रत्याशियों को मिले एक जैसे वोट
राजगीर सीट से जेडीयू उम्मीदवार कौशल किशोर को कुल 107811 वोट मिले हैं। इन्होंने 55428 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं, कुढ़नी सीट की बात करें तो बीजेपी ने यहां से केदार पीडी गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था। केदार ने 9718 वोटों से जीत हासिल करते हुए कुल 107811 वोट हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर आरजेडी के सुनील कुमार सुमन हैं जिन्हें कुल 98093 वोट मिले हैं।
आरजेडी का चुनाव आयोग पर तंज
आरजेडी ने इन दो सीटों और उम्मीदवारों को मिले कुल वोट को लेकर सवाल खड़ा किया है। पार्टी ने तंज कसते हुए कहा है कि इन दोनों छात्रों ने मास्टर ज्ञानेश कुमार गुप्ता को खाली कॉपी जमा किया था। मास्टर साहब ने माथापच्ची और भेदभाव किए बिना दोनों को एक जैसे ही अंक दे दिए।
चुनाव में आरजेडी 25 सीटों पर सिमटी
बता दें कि इस बार के चुनाव नतीजों की बात करें तो राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 89 पर बीजेपी, 85 पर जेडीयू ने जीत दर्ज की है। जबकि आरजेडी 25 सीटों के साथ तीसरे नंबर की पार्टी है। चौथे नंबर पर चिराग पासवान की एलजेपीआर को 19 सीटें मिली हैं। वहीं, कांग्रेस को मात्र 6 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।

