राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव के विदेश दौरे पर सियासत जारी है। नेता प्रतिपक्ष के सदन से गायब होन के बाद से सत्ता पक्ष के नेता लगातार हमलावर हैं। इस बीच बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तंज कसते हुए तेजस्वी को सलाह दे डाली है।

प्रेम रंजन पटेल का तेजस्वी पर तंज
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तंज करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता का दायित्व होता है वह प्रदेश की समस्याओं, चुनौतियों और जनहित से जुड़े मामलों को गंभीरता से लें और उनपर काम करे। बिहार की आम जनता यह देखकर हैरान है कि जब राज्य को मजबूत विपक्ष की जरूरत पड़ती है तो वह सैर-सपाटा और विदेश की यात्राओं में व्यस्त नजर आते हैं।
प्रेम रंजन ने पूछा- बिहार के भविष्य के लिए क्या योजना है?
प्रेम रंजन ने कहा कि बिहार में विकास, रोजगार, कानून-व्यवस्था और निवेश जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुझाव देने की जगह बार-बार गैर-जरूरी आरोप लगाना और जिम्मेदारियों से दूरी बनाना तेजस्वी यादव की आदत बन चुकी है। बिहार की जनता पूछ रही है- क्या विपक्ष का नेता केवल विदेश यात्राओं के लिए है या उनके पास बिहार के भविष्य के लिए भी कोई योजना है?
जमीन पर उतरने की सलाह
प्रेम रंजन पटेल तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि, नेता प्रतिपक्ष से आग्रह नहीं पर अपेक्षा जरूर है कि वे विदेश से लौटकर कम से कम बिहार के लिए कुछ सोचें, जमीन पर उतरें और जनता को बताएं कि उनके पास राज्य के विकास के लिए कोई ठोस एजेंडा है भी या नहीं।

