जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब चिराग पासवान ने जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर की तारीफ की है। चिराग ने प्रशांत किशोर को ईमानदार बताया है। पासवान ने प्रशांत किशोर की बिहार की राजनीति में निभाई जा रही भूमिका की सराहना की है। उन्होंने कहा कि वह किशोर की “ईमानदार भूमिका” की कद्र करते हैं, क्योंकि जो भी व्यक्ति जाति, पंथ या धर्म से ऊपर उठकर केवल बिहार और उसके विकास के बारे में सोचता है, उसका राज्य में हमेशा स्वागत है।

चिराग पासवान से प्रशांत किशोर द्वारा ‘बिहार पहले, बिहारी पहले’ के नारे को ‘हाईजैक’ करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरे के एजेंडे को ‘हाईजैक’ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, प्रशांत जी बिहार की राजनीति में एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता हूं।
पीके की तारीफ कर क्या जताना चाहते हैं चिराग?
यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में अगले विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। चिराग पासवान ने हाल के दिनों में कई ऐसे बयान दिए हैं, जिससे साफ पता चलता है कि वो एनडीए में रहते हुए भी सीएम नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल उठा रहे हैं। अब सवाल ये उठता है कि एनडीए के विरोध में खड़े प्रशांत किशोर की तारीफ कर चिराग क्या जताना चाहते हैं?
एसआईआर पर विपक्ष को घेरा
इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर झूठा नैरेटिव फैलाने और लोगों में डर पैदा करने का आरोप लगाया।चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल चुनाव आयोग की इस प्रक्रिया पर राजनीति कर रहे हैं, जबकि खुद उन्हीं ने पहले वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायतें की थीं। उन्होंने कहा, ‘जब आयोग कार्रवाई कर रहा है, तो अब विपक्ष को फिर आपत्ति है। ये लोग जनता को डरा कर वोट बटोरना चाहते हैं।’ उन्होंने साफ किया कि एसआईआर एक नियमित प्रक्रिया है, जिससे वोटर लिस्ट की शुद्धता सुनिश्चित होती है, और इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने विपक्ष से संसद चलने देने और मुद्दों पर खुली बहस की अपील की।