Bihar: मुजफ्फरपुर में नदी में मिली महिला और तीन बच्चों की लाश, पांच दिन से थे लापता

Neelam
By Neelam
3 Min Read

मुजफ्फरपुर में चंदवारा पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी से एक बोरे में बंद महिला और उसके तीन नाबालिग बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ 10 जनवरी से लापता थी।

ये घटना मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में चंदवारा पुल के नीचे की बताई जा रही है। जहां स्थानीय लोगों ने चार शव पड़े देखा। इस दौरान नदी के आस पास लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

हत्या की आशंका

महिला की पहचान कृष्णमोहन की पत्नी ममता के रूप में हुई है, जबकि बच्चों में बेटी कृति और दो बेटे अंकुश व आदित्य शामिल हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हत्या कर चारों की लाश नदी किनारे फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया है और फॉरेंसिक जांच की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।

मां बच्चों समेत 10 जनवरी से थी लापता

बताया जा रहा है कि अपने तीन बच्चों के साथ 10 जनवरी से लापता थी। पति के काम पर जाने के दौरान महिला बच्चों को लेकर घर से निकली थी। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद अहियापुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परिजनों के मुताबिक महिला जाते समय न तो जरूरी सामान लेकर गई थी और न ही किसी को कुछ बताया था। यही वजह थी कि शुरुआत से ही किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी।

Share This Article