बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने बिहार में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। साथ ही अर्जुन राम मेघवाल और साध्वी निरंजन ज्योति को सह-पर्यवेक्षक बनाया है। बुधवार (19 नवंबर) सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक पटना में होगी। इस बैठक में बीजेपी के विधायक दल का नेता चुनाव जाएगा।

20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं इससे पहले बीजेपी ने विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक और नेता के चयन की प्रक्रिया को औपचारिक रूप देने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने इस बार की बैठक के लिए तीन वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है, जो पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
दो सह-पर्यवेक्षक भी नियुक्त
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वह बुधवार सुबह पटना पहुंचेंगे और विधायक दल की बैठक में नए नेता के चयन की प्रक्रिया का संचालन करेंगे। बैठक को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए दो सह-पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। बीजेपी ने सांसद साध्वी निरंजन ज्योति और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। ये दोनों नेता भी कल सुबह पटना पहुंचेंगे और केशव प्रसाद मौर्य के साथ मिलकर विधायकों से बातचीत करेंगे।
गठबंधन दलों की बैठक के बाद एनडीए विधायक दल की बैठक
20 नवंबर को बिहार में शपथ ग्रहण होना है, उससे पहले तमाम दल अपने विधायकों के साथ बैठक कर लेंगे। सभी दलों की बैठक के बाद एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में एनडीए के विधायक दल का नेता चुना जाएगा। जो नेता चुना जाएगा वो राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. ये सारी प्रक्रिया कल तक पूरी हो जाने की उम्मीद है।

