मकर संक्रांति के मौके पर पटना में तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज सियासत का केन्द्र बना हुआ है। हालांकि आज तेज प्रताप यादव के आवास पर पिता लालू यादव के पहुंचने के बाद माहौल बदल गया। तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में राजनीति से ज्यादा परिवार की बात होती नजर आई। सात महीने बाद तेज प्रताप के घर पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने साफ शब्दों में कहा कि वे बेटे तेज प्रताप से नाराज नहीं हैं और उनका आशीर्वाद हमेशा उसके साथ रहेगा।

जनशक्ति जनता दल सुप्रीमो तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर दही चूड़ा भोज शुरू हो गया है। तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे गए। उनके पहुंचते ही वहां मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। लालू यादव ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि ये सौहार्द का पर्व है। इसमें सभी को आना चाहिए।
तेज प्रताप को हमारा आशीर्वाद- लालू यादव
सात महीने बाद तेज प्रताप के घर पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने साफ शब्दों में कहा कि वे बेटे तेज प्रताप से नाराज नहीं हैं और उनका आशीर्वाद हमेशा उसके साथ रहेगा। मीडिया से बातचीत में लालू यादव ने कहा कि परिवार में मतभेद होते रहते हैं, लेकिन इसका मतलब दूरी नहीं होता। उन्होंने दो टूक कहा कि तेज प्रताप अब परिवार के साथ ही रहेगा। लालू के इस बयान को तेज प्रताप की राजनीतिक और पारिवारिक वापसी के तौर पर देखा जा रहा है।
तेज प्रताप के बीजेपी में जाने की अटकलों पर क्या बोले लालू?
तेज प्रताप के बीजेपी में जाने की अटकलों पर भी लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बेटे को हमेशा उनका आशीर्वाद मिलेगा, वह जहां भी रहेगा, खुश और सफल रहे, यही उनकी कामना है।
पूरे परिवार को व्यक्तिगत रूप से दिया था भोज का निमंत्रण
बता दें कि तेजप्रताप यादव ने एक दिन पहले ही लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत पूरे परिवार को व्यक्तिगत रूप से भोज का निमंत्रण दिया था। तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को ही राबड़ी आवास पर जाकर अपने पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और छोटे भाई तेजस्वी यादव को दही-चूड़ा भोज का न्योता तिया था। न्योते के बाद ही सवाल उठ रहे थे कि लालू यादव ने जिस बेटे को पार्टी और परिवार से निकाला है क्या उसके यहां दही-चूड़ा भोज में लालू यादव शामिल होंगे? जिसे लालू यादव ने स्वीकार किया।

