बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पटना के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्ची दरगाह के पास गंगा किनारे से एक चार माह के दूधमुंहे बच्चे का कटा हुआ सिर बरामद किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।

सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। घटना के बाद फतुहा डीएसपी 1 और एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। पुलिस ने बच्चे का धड़ खोजने का हर संभव प्रयास किया पर वह बरामद नहीं हो सका। काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का धड़ बरामद नहीं होने के बाद पुलिस ने बच्चे के सिर को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।
नरबलि की आशंका जता रहे लोग
आसपास के लोगों ने आशंका जताई है कि यह मामला नरमुंड बली या नरबलि से जुड़ा हो सकता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। नदी थाना प्रभारी ने बताया कि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजन उसे गंगा नदी में प्रवाहित कर देते हैं। संभव है कि किसी जानवर द्वारा शव को खींचकर किनारे लाया गया हो। हालांकि उन्होंने हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
लापता बच्चों की सूची खंगाल रही पुलिस
एसडीपीओ ने बताया कि आसपास के थानों से लापता बच्चों की सूची भी मंगाई जा रही है, ताकि किसी भी संभावना की गहन जांच कर पुष्टि की जा सके। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस जघन्य वारदात को किसने और कैसे अंजाम दिया। इसके साथ ही तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भी पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

