Bihar: क्या बिहार कांग्रेस में सब ठीक हो गया? राहुल-खरगे के साथ बिहार के सभी 6 विधायकों की बैठक

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार कांग्रेस के 6 विधायकों के पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज थीं। जिसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने डैमेज कंट्रोल करते हुए दिल्ली में एक अहम बैठक की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बिहार के इन 6 विधायकों से मुलाकात की। जिसके बाद कांग्रेस नेतृत्व ने इन अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि बिहार के सभी छह कांग्रेस विधायक पूरी तरह पार्टी के साथ हैं।

दरअसल, हाल के दिनों में खबरें सामने आ रही थीं कि बिहार कांग्रेस के विधायक असंतुष्ट हैं और दूसरी राजनीतिक संभावनाओं की तलाश में हैं। 6 विधायकों के टूट की आशंका ने पार्टी नेतृत्व की चिंता बढ़ा दी थी। पार्टी आलाकमान ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सभी विधायकों को दिल्ली बुलाने का फैसला किया।

नकारात्मक राजनीति से बचाने की सलाह

सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में सबको एक साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करना है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के स्पेस को बढ़ाना है। हमें पार्टी को नकारात्मक राजनीति से बचाना है। जल्द ही कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जाएगी।’

स्थानीय नेताओं को साथ काम करने की नसीहत

राहुल गांधी ने कहा, ‘बिहार कांग्रेस के नेताओं को जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्हें जमीन पर उतरना होगा और मेहनत करनी पड़ेगी। स्थानीय नेताओं को एक साथ काम करना होगा। जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं वहां मौजूद रहूंगा।

पार्टी छोड़ने की बातें पूरी तरह बकवास– वेणुगोपाल

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में केसी वेणुगोपाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और पार्टी के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे सभी विधायक बैठक में मौजूद थे और पार्टी के साथ खड़े हैं। उनके पार्टी छोड़ने की बातें पूरी तरह बकवास हैं। इस तरह की अफवाहें जानबूझकर फैलाई जा रही हैं, जिनका कोई आधार नहीं है’।

बैठक में पप्पू यादव भी शामिल रहे

यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष के नई दिल्ली स्थित आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर आयोजित की गई। इसमें कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार राम, पार्टी के सभी छह विधायक और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस मीटिंग में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी शामिल थे।

Share This Article