बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले पटना के लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। आज बिहार के मुख्यमंत्री पटना मेट्रो रेल परियोजना के 3.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड हिस्से के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन 6 अक्तूबर को ही हो जाएगा लेकिन मेट्रो आम जनता के लिए 7 अक्टूबर से चलेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लंबे समय से प्रतीक्षित पटना मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कॉरिडोर वन के तहत पटना जंक्शन सहित छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे।
पटना मेट्रो में क्या होगा खास
मेट्रो के कोच को मधुबनी पेंटिंग से खास तौर पर सजाया गया है, जो बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है। कोचों में गेट, खिड़कियों और अंदरुनी हिस्सों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप और नालंदा के खंडहर जैसे बिहार के विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के आकर्षक स्टिकर लगाए गए हैं। मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग पहले ही प्रायरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशनों पर मेट्रो के परिचालन को हरी झंडी दे चुके हैं।
7 अक्टूबर से आम यात्रियों के लिए शुरू होगी सेवा
पटना मेट्रो कल यानी मंगलवार 7 अक्टूबर से आम यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी। पहले चरण में यात्रियों के लिए ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन के बीच 4.3 किलोमीटर की दूरी पर यात्रा संभव होगी। हालांकि इसे शहर के सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क में एक मील का पत्थर माना जा रहा है। तीन डिब्बों वाली एक पटना मेट्रो ट्रेन में लगभग 138 यात्री बैठ सकते हैं जबकि 945 अतिरिक्त यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं। मेट्रो सेवा प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी।
कितना होगा किराया?
शुरुआत में मेट्रो की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। आईएसबीटी से जीरो माइल का किराया 15 रुपये होगा। वहीं न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन का किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया है। यानी पटना मेट्रो का फिलहाल न्यूनतम किराया 15 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये होगा।
नीतीश कुमार का दशक पुराना सपना हो रहा साकार
पटना मेट्रो को नीतीश कुमार का दशक पुराना सपना माना जाता है। यह परियोजना पहली बार 11 जून 2013 को राज्य कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिली थी। इसके बाद जून 2014 में केंद्र सरकार ने योजना को हरी झंडी दी। 17 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले कॉरिडोर की नींव रखी। अगले दिन पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) की स्थापना हुई थी।

