मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गईं हैं। बिहार बीजेपी के चीफ दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने मंगलवार को पटना में राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। बीते कुछ दिनों से उनके राजनीति में आने की खबरें थीं, जिस पर अब मुहर लग गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी उन्हें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा की अलीनगर सीट से उम्मीदवार बना सकती है।

मैथिली ठाकुर ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं और नीतीश कुमार से प्रेरित होकर उनके सहयोग के लिए खड़ी हैं। उन्होंने कहा, राजनीतिक दल में शामिल होने का मतलब यह नहीं है कि मैं नेता बनने आई हूं। मैं समाजसेवा के लिए आई हूं। मैं मिथिला की बेटी हूं और मेरे प्राण मिथिलांचल में बसते हैं।
दिलीप जायसवाल बोले-महागठबंधन में दरारा
मैथिली ठाकुर के अलावा भभुआ से आरजेडी के विधायक भरत बिंद ने भी बीजेपी की सदस्यता ली। इस मौके पर बिहार बीजेपी के चीफ दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष हताशा में है। उन्होंने कहा, मैंने कहा था कि आधे दर्जन से ज्यादा विधायक आरजेडी और कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे। कल फिर हम लोग मिलेंगे। चारों तरफ विपक्ष धराशायी होता जा रहा है। विपक्ष का टायर पंक्चर हो गया है। विपक्ष के टायर की हवा निकल गई है क्योंकि हमने ईमानदारी से पारदर्शिता के साथ गठबंधन धर्म भी निभाया है।
अलीनगर से चुनाव लड़ने की अटकलें
मैथिली ठाकुर चुनाव लड़ेंगी या नहीं, यह अभी साफ़ नहीं है। हालांकि, पार्टी सूत्रों के अनुसार बीजेपी अलीनगर सीट से मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट काटकर एक युवा और लोकप्रिय चेहरा उतारने पर विचार कर रही है। वैसे, मिश्रीलाल यादव पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं। अगर मैथिली ठाकुर को टिकट मिलता है, तो यह बिहार की लोक-संस्कृति से जुड़ी किसी प्रसिद्ध गायिका का सीधे राजनीतिक मैदान में उतरने का पहला मामला होगा। बीजेपी उनके बड़े फैन बेस और मिथिला क्षेत्र में उनकी गहरी लोकप्रियता को भुनाना चाहती है।

