यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में मारपीट की गई। घटना सोमवार की दोपहर की है। बताया जा रहा है कि मनीष के साथ हॉस्पिटल के डॉक्टरों की झड़प हुई थी, जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

घटना की पुष्टि करते हुए पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीएमसीएच कैंपस में मारपीट की घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर और डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया और फिर वाद विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान यूट्यूबर मनीष कश्यप की जमकर पिटाई की गई। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता का आरोप
पीएमसीएच के एक चिकित्सक ने बताया कि सोमवार की दोपहर मनीष किसी मरीज की पैरवी करने के लिए आए थे। इस दौरान उनकी महिला चिकित्सकों से बहस हो गई। महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता करने पर जूनियर डॉक्टर आगबबूला हो गए। बताया जाता है कि महिला चिकित्सकों से अभद्रता करने पर मनीष कश्यप को जूनियर डॉक्टरों ने पीट दिया।
बंधक बनाकर पिटाई
घटना के बाद पीएमसीएच में हंगामा शुरू हो गया। किसी तरह बीचबचाव कर लोगों ने मामला सुलझाया। आरोप यह भी है कि मनीष को पीएमसीएच में बंधक बना लिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट की घटना के दौरान पीएमसीएच परिसर में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई।