बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुका है। बुधवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपना चुनावी रैलियां शुरू कर दीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुज़फ़्फ़रपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की और दरभंगा में भी एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने मुजफ़्फरपुर की अपनी पहली ही रैली में कुछ ऐसा कहा जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।

शाह ने कहा-कीमत चुकानी होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी के बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि छठी मईया और उनके भक्तों का अपमान करने की कीमत राहुल गांधी को चुकानी पड़ेगी। अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि पूरा देश छठ मईया की आराधना करता है, श्रद्धापूर्वक अर्घ्य देता है और छठ पर्व के दिन प्रसाद भी ग्रहण करता है। उन्होंने कहा, राहुल जी ने चुनावों में मोदी जी का विरोध करते हुए और उनका अपमान करते हुए, अंततः छठी मईया का ही अपमान कर दिया। उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
प्रदीप भंडारी ने कहा- एक लोकल गुंडे जैसी भाषा
राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी के बयान को “एक लोकल गुंडे जैसी” भाषा बताया है। उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी एक लोकल गुंडे की तरह बोलते हैं। राहुल गांधी ने खुले तौर पर भारत और बिहार के हर गरीब और उस शख्श का अपमान किया है जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वोट दिया है। राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक बनाया है।”
राहुल गांधी ने क्या कहा?
बिहार विधानसभा चुनाव में मुजफ़्फरपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। राहुल गांधी ने कहा, उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वो कर देंगे। लोकसभा में नेता विपक्ष ने दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा था कि एक तरफ यमुना नदी में गंदा पानी था। बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया था ताकि प्रधानमंत्री उसमें नहाकर ‘ड्रामा’ कर सकें, जबकि उन्हें छठ पूजा से कोई लेनादेना नहीं हैं। उनसे कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर आकर डांस करो तो वो डांस कर देंगे।


 
			 
			 
                                 
                             