बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से महज दो दिन पहले दरभंगा जिले की गौरा-बौराम विधानसभा सीट पर ट्विस्ट देखा गया। इस सीट पर महागठबंधन के बीच फ्रेंडली फाइट देखने को मिल रही है। हालांकि, अंतिम समय में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने अप्रत्याशित फैसला लेते हुए अपने छोटे भाई और पार्टी प्रत्याशी संतोष सहनी को चुनावी संग्राम से बाहर कर लिया है।

आरजेडी उम्मीदवार के सर्मथन का ऐलान
मतदान से एक दिन पहले एक प्रत्याशी ने मैदान छोड़ने की घोषणा कर दी है। इस सीट पर वीआईपी के टिकट पर मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन अब उन्होंने मैदान छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन में फ्रेंडली फाइट वाली सीटों में गौड़ा बौराम पर मुकेश सहनी ने खुद आरजेडी उम्मीदवार के सर्मथन का ऐलान किया है।
तेजस्वी यादव के लिए बड़ी राहत
वोटों के बंटवारे से महागठबंधन को होने वाले नुकसान को देखते हुए मुकेश सहनी ने ये बड़ा फैसला लिया है। संतोष सहनी के इस फैसले से ना सिर्फ मुख्यमंत्री के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राहत की सांस ली है बल्कि महागठबंधन को भी बड़ी राहत मिली है।
पहले जमकर किया चुनाव प्रचार
इससे पहले मुकेश सहनी के भाई और गौड़ा बौराम से वीआईपी के उम्मीदवार संतोष सहनी ने अपने चुनाव क्षेत्र में जमकर चुनाव प्रचार किया था। जीत के लिए पूरे प्रचार के दौरान जोर लगाते रहे। लेकिन जिस दिन प्रचार का शोर थमा उसी दिन संतोष सहनी ने ऐलान कर दिया कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनका समर्थन आरजेडी उम्मीदवार को है।

