Bihar: “मेरा गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ”, चिराग पासवान के साथ गठबंधन पर बोले प्रशांत किशोर

Neelam
By Neelam
3 Min Read

अगले महीने होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चिराग पासवान-प्रशांत किशोर के बीच गठबंधन की चर्चा जोर पकड़ चुकी है। दरअसल, सीटों के फंसते पेंच को लेकर एनडीए में शामिल चिराग पासवान को लेकर चर्चा तेज है कि ये जन सुराज से गठबंधन कर सकते हैं। इन चर्चाओं के बीच जन सुराज पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर का बयान सामने आया है। पीके ने साफ तौर पर कह दिया है कि उनकी पार्टी किसी से गठबंधन नहीं करेगी।

जन सुराज पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आगामी बिहार चुनाव के लिए अपनी जन सुराज पार्टी और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच किसी भी गठबंधन की संभावना से इनकार किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और उसका गठबंधन सिर्फ जनता के साथ है।

प्रशांत ने क्या कहा?

प्रशांत ने पटना में चिराग पासवान के एनडीए से अलग होने की संभावना से जुड़े सवाल पर मीडिया से कहा, इसमें कोई नई बात नहीं है। ये सीटों के बंटवारों का घमासान नहीं है, बिहार को लूटने का घमासान है। कौन कितनी ज्यादा सीट पर लड़ेगा, ताकि उसे आगे उतनी ही बड़ी लूट करने का मौका मिले। इसलिए जनसुराज ने पहले ही कहा है कि कोई गठबंधन नहीं है। सिर्फ जनता के साथ गठबंधन है।

सभी 243 सीट पर अपने दम पर लड़ेगी जन सुराज

पीके ने आगे कहा, हमारी पार्टी 243 सीट पर अपने दम पर लड़ेगी। जनता ने आशीर्वाद दिया तो बिहार में सुधार का प्रयास करेंगे। हम लोगों ने पहले ही कहा है कि 9 अक्टूबर को जनसुराज के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। इतना तय है कि 14 नवंबर को एनडीए की सरकार जा रही है, लेकिन कौन आ रहा है ये जनता पर छोड़ दिया जाए।

इसलिए लग रही गठबंधन की अटकलें

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच गठबंधन की अटकलें इसलिए लगाई जा रही हैं कि अभी तक एनडीए में सीट शेयरिंग फंसी हुई है। चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए से 40 सीट मांगी है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत सफलता को देखते हुए अपनी मांग रखी है, जबकि एनडीए उनको 25 सीट देना चाहती है, जिससे पासवान सहमत नहीं हैं।

Share This Article