बिहार में नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां के लिए कहे गए अपमानजनक शब्दों को लेकर बीजेपी और एनडीए ने गुरुवार को बिहार बंद का ऐलान किया है। 4 सितंबर को होने वाले बिहार बंद में एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल शामिल होंगे।

सुबह 7 बजे से 12 बजे तक रहेगा चक्का जाम
बिहार बंद की घोषणा बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने की। साथ ही बताया कि इस दौरान सारी इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा। एनडीए का बिहार बंद सुबह 7 बजे से 12 बजे तक ही रहेगा, ताकि आम लोगों को परेशानी नहीं हो। एनडीए के घटक दलों का महिला मोर्चा बंद की कमान संभालेगा। इसमें एनडीए के घटक दल आरजेडी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ दिए गए बयान के खिलाफ भी विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।
पीएम ने कहा-मेरी मां का अपमान, हर मां-बहन का अपमान
इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की माँ के लिए कहे गए अपशब्दों को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। पीएम ने भावुक होकर कहा कि यह सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बहन का अपमान है।
बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, तो उनका क्या दोष था? उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए? मैं राजद और कांग्रेस को माफ कर सकता हूं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने उनकी मां के लिए गलत शब्द कहे, वही लोग ‘भारत माता’ का भी अपमान करते हैं और उन्हें सजा मिलनी चाहिए।