Bihar: समृद्धि यात्रा के दौरान नीतीश की सारण को करोड़ो की सौगात, विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

Neelam
By Neelam
3 Min Read

समृद्धि यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार सारण जिले में पहुंचे। यहां पर उन्होंने करीब 451 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इसके अलावा उन्होंने जीविका के नए सिलाई घर का भी उद्घाटन किया। वहीं बालक आईटीआई का भी निरीक्षण किया। 

सारण पर सौगातों की बोछार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपनी समृद्धि यात्रा के दौरान सारण जिले में 450.30 करोड़ रुपए की लागत वाली 45 नई योजनाओं का शिलान्यास और 86.50 करोड़ रुपए से तैयार 24 योजनाओं का उद्घाटन किया। 

महिला आईटीआई हॉस्टल का उद्घाटन

मुख्यमंत्री का काफिला आज हेलीकॉप्टर से छपरा हवाई अड्डे पर उतरा, जहां से वे सड़क मार्ग से सबसे पहले प्रखंड कार्यालय के पास पहुंचे और वहां महिला आईटीआई हॉस्टल का उद्घाटन करने के साथ ही जीविका दीदीयों कों सिलाई मशीन भी वितरित किया। उसके बाद मुख्यमंत्री बिनटोली गांव में गए और वहां निर्माणाधीन बस अड्डा के पास बने मुख्य मंच से रिमोट कंट्रोल से योजनाओं का डिजिटल उद्घाटन और शिलान्यास किया

2005 से पहले बिहार की स्थिति का जिक्र

सारण पर सौगातों की बारिश के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंवाद और जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में सीएम नीतीश ने कहा कि वर्ष 2005 में सरकार बनने के बाद से लगातार विकास के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद खराब थी। लोग शाम ढलते ही घरों से बाहर निकलने से डरते थे और शिक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह चरमराई हुई थी। आज बिहार में डर और भय का कोई माहौल नहीं है, कानून-व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।

बिहार को विकसित और सुविधासंपन्न बनाने का प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सभी समुदायों के हित में काम किया है। मुख्यमंत्री वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य शहर से लेकर गांव तक संतुलित विकास सुनिश्चित करना है, ताकि हर वर्ग को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि सारण जिले को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए ठोस और बड़े निवेश किए जा रहे। आने वाले समय में इन योजनाओं के क्रियान्वयन से छपरा एक विकसित और सुविधासंपन्न जिले के रूप में उभर सकता है। 

Share This Article