BIHAR: नीतीश कुमार ‘समृद्धि यात्रा’ के तहत आज पहुंचेंगे गोपालगंज, जिले को देंगे 325 करोड़ की सौगात

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के पहले चरण का आज चौथा दिन है। मुख्यमंत्री आज गोपालगंज पहुंचेंगे। इस दौरान वे जिले में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

स्थानीय लोगों से करेंगे सीधा संवाद

मुख्यमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे बरौली प्रखंड के बतरदेह गांव पहुंचेंगे। यहां वे लगभग सवा दो घंटे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा करना और ‘सात निश्चय’ जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति का स्वयं निरीक्षण करना है। साथ ही सीएम स्थानीय लोगों से सीधा संवाद करेंगे। 

जिले को देंगे 325.48 करोड़ की योजनाओं की सौगात

गोपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश जिले को कुल ₹325.48 करोड़ की योजनाओं का उपहार देंगे। जिसमें 131.44 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और 194.04 करोड़ रुपये की नई योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। 

सारण बांधका करेंगे दौरा

इसके अलावा मुख्यमंत्री बतरदेह पंचायत में ‘सारण बांध’ का दौरा करेंगे, जहां वे बांध के सुदृढ़ीकरण, ऊंचीकरण और कालीकरण (पिचिंग) कार्यों का जायजा लेंगे। कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वे वहां आयोजित किसान सह कृषि यांत्रिकीकरण मेले का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री यहां कृषि विभाग से जुड़े छह विभिन्न स्टालों पर जाकर आधुनिक खेती के तरीकों और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेंगे, जो किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

चार जिलों का कर चुके हैं दौरा

मुख्यमंत्री की यह यात्रा पहले चरण में कुल 9 जिलों तक पहुंचेगी। इससे पहले वे बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी और शिवहर का दौरा कर चुके हैं। गोपालगंज इस चरण का अहम पड़ाव है, जहां कई बड़ी योजनाएं जमीन पर उतरेंगी।

Share This Article