मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ आज यानी बुधवार को सारण जिला पहुंचेंगी। यहां मुख्यमंत्री करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार जीविका दीदियों के सिलाई घर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे जिले के विभिन्न विभागों के स्टॉल्स का निरीक्षण करेंगे और जनसंवाद कार्यक्रम में आम जनता से सीधे संवाद करेंगे।

सारण में समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री 451 करोड़ रुपये की 45 नई योजनाओं का शिलान्यास और 87 करोड़ रुपये की 24 तैयार योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। कुल मिलाकर यह 538 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात सारण जिले को दी जा रही है।
सबसे पहले जीविका दीदियों से मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार सुबह करीब 11 बजे सारण पहुंच जाएंगे। यहां वह सबसे पहले जीविका दीदियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद एक सिलाई केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ITI बॉयज केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अलग-अलग विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। फिर जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री आम लोगों से संवाद करेंगे।
नवनिर्मित बस स्टैंड का भी करेंगे उद्घाटन
यात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री नवनिर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन भी करेंगे, जो जिले की परिवहन व्यवस्था और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इससे पहले मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा पर गोपालगंज भी पहुंचे थे, जहां 316 करोड़ रुपये की 40 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।
समृद्धि यात्रा का सियासी संदेश
सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा न केवल विकास के कामों का उद्घाटन है, बल्कि जिले में सरकारी विकास की रफ्तार और प्रशासनिक जवाबदेही का संदेश भी है। सियासी विश्लेषक इसे मुख्यमंत्री की जनता से सीधे संवाद की रणनीति भी मान रहे हैं।

