Bihar: 15 अगस्त को पूरे बिहार में रहेगा हाई अलर्ट, स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर अतिरिक्त बल तैनात

Neelam
By Neelam
3 Min Read

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एक साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने 15 और 16 अगस्त के लिए सभी जिलों के डीएम-एसपी को विशेष अलर्ट जारी करते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था रखने और असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। इस दौरान सात कंपनी केंद्रीय बलों समेत कुल 59 कंपनी अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर बिहार पुलिस हाई अलर्ट मोड में है। सभी जिलों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। एडीजी ने बताया कि चेहल्लुम के जुलूस के मार्ग का फिजिकल वेरिफिकेशन कराया गया है। साथ ही वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जायेगी।

त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को तत्पर

प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी, पितृपक्ष मेला और चेहल्लुम जैसे त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें आठ हजार ट्रेनी पुलिसकर्मी, 40 कंपनी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनी और तीन कंपनी सीआरपीएफ के साथ 7 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल को जरूरत के अनुसार तैनात किया गया है। इसके साथ ही डीजी रिजर्व बल की 12 कंपनी अतिरिक्त रूप से दी गई हैं।

खास इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने बताया कि 15 अगस्त के अगले ही दिन 16 अगस्त को चेहल्लुम का पर्व है, जिसे मुस्लिम समुदाय बड़े पैमाने पर मनाता है। इसको देखते हुए खास आबादी वाले इलाकों को चिह्नित किया गया है। इन इलाकों में एसपी, डीएम और दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि धार्मिक आयोजनों के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहे।

डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध

इस दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा। सभी जिलों को प्रखंड स्तर पर क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन करने को कहा गया है, ताकि जरूरत के समय त्वरित कार्रवाई की जा सके। इस दौरान जिलों के साथ मुख्यालय स्तर पर भी कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहेगा। प्रत्येक दो-दो घंटे पर सभी जिलों से खैरियत रिपोर्ट ली जाएगी।

Share This Article