Bihar: ओवैसी की पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, इन सीटों पर बिगाड़ेंगे महागठबंधन का खेल

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने में लगी हैं। ओवैसी की पार्टी बिहार में 16 जिलों में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। बिहार के 16 जिलों की किस-किस सीट पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ेगी, इसकी पहली सूची जारी कर दी है। इस बीच ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।

अपने दम पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम

किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी करते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राजद पर निशाना साधा और महागठबंधन में शामिल न करने का आरोप लगाया। अख्तरुल ईमान ने कहा कि, एआईएमआईएम बिहार ने धर्मनिरपेक्ष वोटों के बिखराव को रोकने और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का प्रयास किया, लेकिन बड़े दलों ने सहयोग नहीं किया, जिससे तीसरा गठबंधन बना। उन्होंने कहा कि अब हमारी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। हम कहां-कहां चुनाव लड़ेंगे, इस बारे में आपको जानकारी देने आए हैं।

पहली लिस्ट में 26 नाम

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 26 नाम है। उनकी पार्टी ने एलान किया है कि वह इस बार 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि यह पिछली बार से 5 गुना ज्यादा है। एआईएमआईएम ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर ही ताल ठोंकी थी।

किस जिले की कौन सी सीट पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी?

अख्तरुल ईमान ने कहा कि एआईएमआईएम किशनगंज जिले की चार सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, ये सीटे हैं बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और किशनगंज। इसके अलावा पूर्णिया जिले की अमौर, बायसी और कस्बा सीट सीट, कटिहार जिले की बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, कदवा और बरारी सीट पर भी चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा अररिया जिले की अररिया और जोकीहाट सीट पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ेगा।गयाजी जिले की शेरघाटी और बेलागंज सीट, मोतिहारी जिले की ढाका और नरकटिया, नवादा जिले की नवादा शहर सीट पर, जमुई जिले की सिकंदरा सीट, भागलपुर जिले की भागलपुर शहरी सीट, सिवान जिले की सिवान सीट से, दरभंगा में जाले, केवटी, दरभंगा ग्रामीण और गौरा बौराम सीट पर चुनाव लड़ेगी। समस्तीपुर जिले की कल्याणपुर सीट, सीतामढ़ी जिले की बाघपट्टी सीट सीट, मधुबनी जिले की बिस्फी सीट, वैशाली की महुआ सीट और गोपालगंज सीट पर पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी। 

Share This Article