Bihar: पटना तारामंडल में शुरू हुआ वर्चुअल रियलिटी थियेटर, सीएम नीतीश ने किया शुभारंभ

Neelam
By Neelam
2 Min Read

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शनिवार को पटना स्थित तारामंडल में अत्याधुनिक वर्चुअल रियलिटी थिएटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की भी शुरुआत की गई। इसके लावा मुख्यमंत्री ने तारामंडल के मुख्य भवन में 5.6 करोड़ की लागत से निर्मित इस थियेटर में विज्ञान और तकनीक से संबंधित अद्भुत अनुभव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने थियेटर की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी ली और स्वयं वहां बैठकर इसका अवलोकन किया।

विज्ञान प्रदर्शनी बस सेवा का शुभारंभ

अत्याधुनिक वर्चुअल रियलिटी थियेटर के अलावा सीएम नीतीश ने विज्ञान प्रदर्शनी बस को हरी झंडी दिखाकर राज्यव्यापी भ्रमणशील विज्ञान बस सेवा का शुभारंभ किया। यह बस बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर छात्र-छात्राओं को विज्ञान के प्रति जागरूक करेगी तथा उन्हें वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध कराएगी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस क्रम में तारामंडल, पटना में एस्ट्रा पार्क के निर्माण कार्य की शुरुआत एवं स्मारिका बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया गया।

सीएम बोले- नवाचार की भावना विकसित होगी

साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग का मानना है कि इन परियोजनाओं से छात्रों, शोधकर्ताओं और विज्ञान में रुचि रखने वाले युवाओं को नई दिशा मिलेगी। विशेषकर वर्चुअल रियलिटी थिएटर और एस्ट्रो पार्क बच्चों और युवाओं के बीच एस्ट्रोनॉमी को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा से विद्यार्थियों को विज्ञान के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी मिलेगी और उनमें नवाचार की भावना विकसित होगी।

इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

मुख्यमंत्री ने बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के पासआउट इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दीं। उन्होंने विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले सुमन कुमार (मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग) को ₹50,001 का चेक, स्वर्ण पदक, लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र एवं बी.टेक. की उपाधि देकर सम्मानित किया।

Share This Article