Bihar: पटना साहिब गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में पाकिस्तान और आईएसआई का जिक्र

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार की राजधानी पटना के तख्‍त श्री हरमंदिर साहब को आरडीएक्स से उड़ने की धमकी मिली है। पटना साहिब गुरुद्वारा को देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी ई-मेल के जरिए मिली है। तख्त हरमंदिर जी पटना साहिब के आधिकारिक ईमेल पर एक संदिग्ध मेल प्राप्त हुआ, जिसमें लंगर हॉल में चार आरडीएक्स लगाए जाने की बात लिखी गई थी। इस ई-मेल में पाकिस्तान जिंदाबाद और आईएसआई जिंदाबाद जैसे नारे भी लिखे थे। धमकी के बाद गुरुद्वारा और उसके आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

जीमेल से मिली धमकी के बाद प्रबंधन कमेटी के लोगों ने इसकी सूचना पटना के जिला अधिकारी, वरीय आरक्षित अधीक्षक, पटना सिटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चौक थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलने के बाद पटना के बम निरोधक दस्ते की एक टीम ने तख्त श्री हरमंदिर साहब के चप्पे चप्पे का जायजा लिया। हालांकि, बम निरोधक दस्ते जांच में फिलहाल कुछ भी हाथ नहीं लगा।

ई-मेल में पाकिस्तान और आईएसआई का जिक्र

वही, प्रबंधन कमेटी के जगजीत सिंह ने बताया कि मेल में लिखा गया, ‘आपके गुरु लंगर कक्षों में चार RDX आधारित IEDs मौजूद हैं। विस्फोट से पहले भी वीआईपी और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकले। मेल भेजने वाले ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद, आईएसआई जिंदाबाद’ के अलावा कई तरह की बातें लिखी हैं। इस मेल के बाद पूरे गुरुद्वारा परिसर में अपराध-तफरी मच गई। प्रबंधन कमेटी के लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। तब जाकर प्रशासन के द्वारा पूरे हरमंदिर साहिब परिसर के चारों तरफ जांच की गई। जांच के दौरान यहां दर्शन करने आने वाले लोगों को फिलहाल रोक दिया गया था।

पटना कोर्ट को भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले पटना सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मेल पर यह धमकी दी गई थी। मेले में लिखा था- 4 RDX ILEDs न्यायधीश के रूम और कोर्ट कैंपस में लगाए हैं। जज को शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक बाहर निकाल लें। मामले की जानकारी होने के बाद पटना सिविल कोर्ट कैंपस खाली करने का निर्देश जारी किया गया। जिसके बाद जज, मजिस्ट्रेट कोर्ट छोड़कर निकलने लगे थे। पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का तमिलनाडु कनेक्शन सामने आया था। द्रविड़ियन मॉडल क्लब के निवेथा पेथुराज उदयनिधि के नाम से ईमेल भेजा गया था।

Share This Article