Bihar: पवन सिंह ने पत्नी को घर में घुसने से रोका, फूट-फूटकर रोती दिखीं ज्योति, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Neelam
By Neelam
5 Min Read

भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह शनिवार, 5 अक्टूबर को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। माना जा रहा है कि वे आगामी चुनाव लड़ सकते हैं। इस बीच चुनाव से पहले पवन सिंह की निजी जिंदगी सुर्खियों में आ गई है। पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सार्वजनिक हो गया है। दरअसल, ज्योति सिंह रविवार को अपने पति पवन सिंह से मिलने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित फ्लैट पर पहुंचीं थी। उस वक्त उनको रोकने पुलिस आ धमकी। फिर क्या था उनकी पत्नी ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि पावर स्टार ने उन्हें घर में घुसने से रोक दिया है। वहीं उनके खिलाफ शिकायत तक दर्ज कराई है।

रविवार को पति से मिलने लखनऊ स्थित उनके घर पहुंचीं ज्योति सिंह को लेने के लिए पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद ज्योति सिंह ने एक वीडियो बनाया। जिसमें वो फूट-फूट कर रोती नजर आई। वीडियो में ज्योति कहती हैं, नमस्कार मैं हूं ज्योति सिंह और मैं आ चुकी हूं लखनऊ में पवन सिंह के घर पर। पवन जी ने हमारे लिए पुलिस थाने में FIR किया है और मुझे लेने के लिए पुलिस के जवान आए हुए हैं।

लोगों से भावुक अपील

ज्योति सिंह ने वीडियो में कहा, हम आप लोगों के कहने पर आए थे कि आपने कहा था भाभी आप जाइए, देखें आपको कौन निकालता है। हम उनकी पत्नी बनकर यहां आए थे। देख लीजिए पुलिस वाले हमको लेने आए हैं। हम थाने में जा रहे हैं। अब आप फैसला करेंगे कि हमें न्याय कैसे मिलेगा। हिम्मत हार गई अब क्या करूं। अब हिम्मत नहीं रहा मेरा, आप लोग के वजह से आई। अब आप लोग ही बोलें, अब थक गई।

पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच विवाद

बता दें कि भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। दोनों के बीच चल रहा तलाक का मामला पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। 2018 में शादी के बाद, कथित तौर पर कुछ ही महीनों में उनके रिश्ते में खटास आ गई। बाद में ज्योति ने तलाक का केस दायर किया और अभिनेता पर कई गंभीर आरोप लगाए। काउंसलिंग के दौरान, वे कुछ समय के लिए साथ रहने को तैयार हो गए और उस समय दोनों की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। हालांकि, उनके बीच दूरियां बढ़ती रहीं।

पहली पत्नी ने की आत्महत्या

पवन सिंह की निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। उनकी पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही 2015 में नीलम सिंह ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद उन्होंने 2018 में ज्योति सिंह से शादी की, लेकिन जल्द ही उनके रिश्ते में मुश्किलें आने लगीं। अब, जब पवन सिंह राजनीति में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं, उनकी निजी कहानी लोगों का ध्यान खींच रही है।

पवन सिंह की राजनीतिक सेहत पर असर तय

बिहार में होने वाले चुनाव से पहले पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच चल रहे तनाव एक बार फिर सार्वजनिक हो गया है। विधानसभा चुनाव से पहले यह विवाद पवन सिंह की राजनीतिक सेहत पर असर डाल सकता है। दरअसल, भाजपा में वापसी के बाद से ही पवन सिंह के भोजपुर जिले की किसी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज थी। लेकिन ज्योति के इस बवाल ने विरोधियों को अब बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा दे दिया है। अगर पवन सिंह चुनाव मैदान में उतरते हैं, तो विरोधी दल ज्योति सिंह के आरोपों को जोरदार तरीके से उठाकर उन्हें बैकफुट पर लाने की पूरी कोशिश करेंगे।

Share This Article