Bihar: जनसुराज में शामिल होंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ? प्रशांत किशोर से जल्द होगी मुलाकात

Neelam
By Neelam
4 Min Read

भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। ज्योति सिंह ने हाल ही में पवन सिंह पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। अब ज्योति सिंह के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति सिंह जन सुराज की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। वे जल्द ही जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात कर सकती हैं।

जन सुराज में शामिल होने की अटकलें तेज़

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हलचल के बीच एक बड़ी खबर है। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह आज किसी भी वक्त राजनीतिक रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से मुलाकात करेंगी। भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुकी है। यह महत्वपूर्ण मुलाकात पटना के शेखपुरा हाउस में होनी है, जिससे उनके जन सुराज अभियान में शामिल होने की अटकलें तेज़ हो गई हैं।

पहले आरजेडी के संपर्क में थी ज्योति

इससे पहले ज्योति सिंह ने पुष्टि की थी कि उन्होंने तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी के कुछ नेताओं से बातचीत की थी। उन्होंने बताया था कि वह अपने क्षेत्र के लिए काफी समय से काम कर रही थीं और राजद के कुछ लोगों से सीधा संपर्क में थीं। इसके बाद से अटकलें लगनी लगी थीं कि ज्योति सिंह बिहार चुनाव से पहले आरजेडी का हिस्सा बन सकती हैं।

ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह पर लगाए क्या आरोप?

ज्योति सिंह ने पावर स्टार पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने शादी के बाहर महिलाओं से संबंध रखने, उन्हें गर्भपात की दवा जबरन खिलाने, घर में एंट्री न देने और प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस बीच ज्योति सिंह ने यह भी दावा किया था कि पवन सिंह ने अपने घर के बाहर पुलिस खड़ी की है। ऐसे में उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें जेल जाना पड़ता है तो वह आत्महत्या कर लेंगी।

आमने-सामने होगे पवन और ज्योति?

पवन सिंह और ज्योति के बीच लंबे समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। समय-समय पर दोनों के विवाद की खबरें भी सामने आती रहती हैं। पिछले दिनों भी इस तरह का विवाद सामने आया था। इसके बाद पवन और ज्योति दोनों ही अलग-अलग मीडिया के सामने आए थे और अपनी बात रखीं। ज्योति ने साफ किया था कि अगर पवन मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी। ज्योति सिंह से जब मीडिया ने पूछा कि क्या वे पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी? इस पर उन्होंने कहा, हां, अगर पत्नी रूप में वो मुझे स्वीकार नहीं करते हैं तो मैं चुनाव लड़ूंगी। अब ऐसे में देखना होगा कि ये पारिवारिक लड़ाई क्या सच में विधानसभा चुनाव में आमने सामने देखने को मिलेगी?

Share This Article