Bihar: पीएम मोदी का आज बिहार दौरा, मुजफ्फरपुर और छपरा में भरेंगे हुंकार

Neelam
By Neelam
4 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर से बिहार का दौरा करेंगे। वे गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने इससे पहले 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाओं को संबोधित करके बिहार में बीजेपी का चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया था।

मुजफ्फरपुर और छपरा में संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए, बिहार के मतदाताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा है कि बिहार के मेरे परिवारजन भाजपा-राजग को प्रचंड जीत दिलाने के लिए खुद चुनावी मैदान में उतरे है। इसके बाद उन्होंने अपने अगले चरण के कार्यक्रमों की घोषणा की।

पीएम मोदी ने अपने अगले चरण के कार्यक्रमों की घोषणा भी की

  • मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री पूर्वाह्न करीब 11 बजे मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • छपरा: इसके बाद, वह दोपहर बाद 12:45 बजे छपरा में मतदाताओं से संवाद करेंगे।

उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, “उत्साह के इस माहौल में कल (गुरुवार) मुजफ्फरपुर में और छपरा में जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा. मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राज्य के मेरे भाई-बहन महाविजय का शंखनाद करेंगे।

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर चीनी मिल मैदान से भरेंगे हुंकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मुजफ्फरपुर के मोतीपुर चीनी मिल मैदान में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और एनडीए नेताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रधानमंत्री के रूट में बदलाव किए गए हैं और भीड़ प्रबंधन से लेकर पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था तक के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है। सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है और उन्हें समय पर उपस्थिति का निर्देश दिया गया है।

छपरा के हवाई अड्डा मैदान में करेंगे जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर के बाद छपरा के हवाई अड्डा मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए की सबसे अहम रैलियों में से एक मानी जा रही है। इस मौके पर एनडीए के घटक दल  भाजपा, जदयू, लोजपा और हम पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी प्रमंडल के सभी 24 विधानसभा क्षेत्रों  सारण के 10, सिवान के 8 और गोपालगंज के 6 सीटों के लिए एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील करेंगे। रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। 

2 नवंबर को पटना में पीएम मोदी का विशाल रोड शो

इससे पहले पीएम मोदी ने 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था। आज 30 अक्टूबर की रैली के बाद प्रधानमंत्री मोदी का 2 नवंबर को पटना में विशाल रोड शो होगा। बीजेपी ने इस रोड शो के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया है। रोड शो के जरिए पटना की सभी 14 विधानसभा सीटों बांकीपुर, पटना साहिब, दीघा, कुम्हरार, मनेर, बिक्रम, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, फतुहां, फुलवारी, मसौढ़ी, दानापुर और पालीगंज के मतदाताओं को एक साथ बड़ा संदेश देने की तैयारी की है। इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी बिहार की जनता से सीधे रूबरू होंगे।

Share This Article