Bihar: प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से की तेजस्वी की तुलना, बोले-जो अमेठी में हुआ था वही हाल होगा 

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव के सियासी माहौल में राघोपुर सीट अब चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र बन गई है। अटकलें लगाई जा रही है कि इस सीट पर तेजस्वी यादव के खिलाफ जन सुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर लड़ने वाले हैं। इस बीच बिहार में सबसे पहले प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने वाले प्रशांत किशोर ने शनिवार को राघोपुर से जन सुराज पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत की। शनिवार को प्रशांत शनिवार राघोपुर के लिए रवाना हुए। राघोपुर जाने से पहले पीके ने दावा किया कि उनके राघोपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा मात्र से ही तेजस्वी यादव हार के डर से दूसरी सीट तलाशने लगे हैं।

मैं राघोपुर में उतर गया तो तेजस्वी को भागना ही पड़ेगा-पीके

प्रशांत किशोर ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कटाक्ष करते हुए कहा, अगर मैं स्वयं राघोपुर में उतर गया तो फिर तेजस्वी को वहां से भागना ही पड़ेगा। उन्होंने तेजस्वी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि अगर वह राघोपुर से लड़ते हैं, तो तेजस्वी को दो सीटों से चुनाव लड़ना पड़ेगा।

वही भुगतना होगा जो अमेठी में राहुल ने भुगता-पीके

तेजस्वी यादव को लेकर निशाने पर लेते हुए किशोर ने कहा, बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर आ रहे हैं, इसलिए तेजस्वी यादव कोई दूसरी सीट तलाश रहे हैं। उन्हें वही नतीजा भुगतना होगा जो अमेठी में राहुल गांधी को भुगतना पड़ा था।

हाई प्रोफाइल सीट पर बढ़ा सियासी पारा

प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, हम राघोपुर जाएंगे और सभी साथियों और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे जिन्होंने हर घर तक जन सुराज का संदेश पहुंचाया है। हम जनता से मिलेंगे ताकि कल जब केंद्रीय समिति की बैठक हो, तो उनके विचारों को शामिल किया जा सके। मैं समझने की कोशिश करूंगा कि वहां चुनाव लड़ने के लिए पार्टी किसे सबसे उपयुक्त मानती है। जो भी लोग तय करेंगे, वही होगा।

Share This Article