बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान होने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। पूरे प्रदेश में चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। इस बीच पहले पूर्णियां से सांसद पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंधन का आरोप लगा। पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों के बीच रूपये बांटते नजर आए थे। इसके बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। दरअसल, राघोपुर में आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पीके के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

शनिवार को प्रशांत किशोर तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने जनता से संवाद किया था। जिसके बाद उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया। चुनावी रणनीतिकार किशोर ने शनिवार को कई ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने उनसे शिक्षा, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी की शिकायत की
किशोर ने लोगों से कहा, आपका विधायक दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुका है। क्या कभी उसने आपकी समस्याएं सुनीं?
तेजस्वी यादव पर कसा तंज
राजद नेता तेजस्वी यादव के एक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की अटकलों को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा, उनका हश्र कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसा होगा, जो कि 2019 में वायनाड से तो जीत गए लेकिन पारंपरिक अमेठी सीट से हार गए। बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 में वायनाड सीट से जीत हासिल की थी, जबकि अमेठी में उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
पीके ने उतारे 51 प्रत्याशी
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पेच फंस रहा है। दूसरी तरफ प्रशांत किशोर की पार्टी की पहली लिस्ट गुरुवार को जारी हो गई थी। पहली सूची में पीके ने 51 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया।