Bihar: अभी मैदान नहीं छोड़ेंगे प्रशांत किशोर, हार की ली जिम्मेदारी, मौन व्रत का एलान

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार चुनाव में जन सुराज पार्टी को मिली करारी हार के बाद मंगलवार को पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जनता से माफी मांगी और अपनी नाकामी की जिम्मेदारी खुद ली। उन्होंने प्रायश्चित करने की बात कही है। बिहार चुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर पहली बार सामने आए। प्रशांत किशोर ने आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

हमलोगों से जरूर कुछ गलती हुई-पीके

बिहार विधानसभा चुनाव में शून्य पर सिमटने वाली जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पार्टी की हार की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि हमलोगों से जरूर कुछ गलती हुई है। इसलिए ऐसा परिणाम दिया। जनता ने हमलोगों को नहीं चुना। जनता ने हमलोगों पर विश्वास नहीं दिखाया। इस हार की जिम्मेदारी पूरी तरह से मेरी है। जिस प्रयास से हमलोग जुड़े थे, उनका विश्वास नहीं जीत पाया। हमलोग सामूहिक तौर पर हारे हैं। जो लोग जीतकर आए, उन्हें मैं बधाई देता हूं। सीएम नीतीश कुमार और भाजपा को बधाई। 

प्रायश्चित के तौर पर सामूहिक मौन व्रत

प्रशांत किशोर ने कहा, हम लोगों से जो गलती हुई है, मैं विनम्रता से माफ़ी मांगता हूं। 20 को भीतरहरवा आश्रम से प्रायश्चित के तौर पर सामूहिक मौन उपवास रखूंगा एक दिन के लिए। गलती हो सकती है, लेकिन गुनाह नहीं किया, वोट नहीं मिलना गुनाह नहीं है। जहां जाति की राजनीति चलती रही है, धर्म की राजनीति रही है, वहां जाति धर्म के आधार पर बांटने का गुनाह नहीं किया हूं।

बिहार को बेहतर बनाने का संकल्प और मजबूत हुआ-पीके

प्रशांत किशोर ने कहा कि तीन साल की कड़ी मेहनत के बावजूद वे जनता का भरोसा जीतने में असफल रहे, लेकिन बिहार को बेहतर बनाने का उनका संकल्प पहले से भी अधिक मजबूत है। उन्होंने बिहार की जनता को एक नई राजनीति का विकल्प देने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि हमने ईमानदार प्रयास किया, लेकिन बिल्कुल सफलता नहीं मिली। सत्ता परिवर्तन तो दूर, व्यवस्था परिवर्तन भी नहीं करा सके। 

पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं-पीके

प्रशांत किशोर ने कहा कि वे किसी पद पर नहीं हैं, इसलिए इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति छोड़ सकता हूं, लेकिन बिहार को नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने कहा कि चुनावी हार से वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। पीके ने कहा कि आपने मुझे तीन साल मेहनत करते देखा है, अब मैं दोगुनी मेहनत करूंगा। जब तक बिहार को बेहतर बनाने का संकल्प पूरा नहीं कर लेता, पीछे हटने का कोई सवाल नहीं।

Share This Article