प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। बिहार में पीएम पूर्वी चंपारण जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही 7,217 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम का कहना है कि बिहार के लिए कल का दिन ऐतिहासिक होने वाला है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन-शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे।
कई महत्वपूर्ण सड़कों की भी आधारशिला रखेंगे पीएम
प्रधानमंत्री एनएच-319 (पूर्व में एनएच-30) के फोर लेन आरा बाईपास (असनी से बावनपाली तक) के शिलान्यास के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण सड़कों की भी आधारशिला रखेंगे। इसमें एनएच-319 पर परैया (बोधगया) से मोहनिया (कैमूर) तक के हिस्से को 4 लेन बनाने की योजना प्रमुख है। इसके अलावा एनएच-3330 पर सरवन-चकाई मार्ग का सुधार और पक्कीकरण के साथ दो लेन में चौड़ीकरण, साथ ही कटिहार जिले में एनएच-81 का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण भी शामिल हैं। ये सभी परियोजनाएं बिहार की कनेक्टिविटी को नई दिशा देंगी।
रेल परियोजनाओं की बड़ी सौगात
उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में ट्रेक्शन सिस्टम के उन्नयन का कार्य भी शुरू होगा। यही नहीं, प्रधानमंत्री भटनी से छपरा ग्रामीण के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग प्रणाली की शुरुआत भी करेंगे। इसके अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेनों के लिए पाटलिपुत्र में अत्याधुनिक रखरखाव बुनियादी ढांचे की स्थापना का भी शिलान्यास किया जाएगा, जिससे इस हाई-स्पीड रेल सेवा को और बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम होगा।
पीएम मोदी का 53वीं बिहार दौरा
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 53वीं बार बिहार की यात्रा पर आ रहे हैं। ऐसा करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे। मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जहां पीएम मोदी के दोपहर में पहुंचने और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मंच साझा करने की उम्मीद है। इसके साथ ही रैली में करीब 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।