Bihar: नवादा में गणतंत्र दिवस की झांकी में लगी आग, 5 बच्चे झुलसे

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। नवादा जिले के वारिसलीगंज में स्कूल की झांकी प्रदर्शन के दौरान आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 5 बच्चे झुलस गए।

घटना वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के सब्जी बाजार की है। जानकारी के अनुसार, एक निजी स्कूल द्वारा निकाली गई झांकी में प्रदर्शन के लिए पेट्रोल का उपयोग किया जा रहा था। इसी दौरान एक छोटी सी चूक हुई और आग लग गई। आग लगते ही बाजार चौक पर अफरा-तफरी मच गई। 

एक बच्ची की स्थिति गंभीर

आग की लपटों ने झांकी में शामिल बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से पांच बच्चे झुलस गए हैं। इनमें से एक बच्ची की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी स्थित विम्स (VIMS) रेफर कर दिया गया है। वहीं, दो अन्य बच्चों का इलाज वारिसलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में चल रहा है। 

स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

इधर, घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप है कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने झुलसे बच्चों को अस्पताल पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की। आसपास मौजूद लोगों ने ही बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस लापरवाही के सामने आने के बाद बच्चों के स्वजन आक्रोशित हैं।

Share This Article