Bihar: पटना में गेसिंग रैकेट का खुलासा, गैंग के सरगना सहित 17 आरोपी गिरफ्तार

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार की राजधानी पटना कू पुलिस ने अवैध गेसिंग के बड़े धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग चंबलघाटी इलाके में संचालित हो रहे इस रैकेट पर छापेमारी कर गेसिंग संचालक सहित कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 17 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से दो गेसिंग चार्ट, बड़ी मात्रा में काटी व खाली पर्चियां, कैलकुलेटर और करीब 20,000 नगद बरामद किए।

मुख्य संचालक मोहम्मद सैफुल्लाह भी शिकंजे में

पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने मामले की जानकारी दी। एसपी दीक्षा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सब्जीबाग के चंबलघाटी इलाके में गेसिंग का खेल चल रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए एसडीपीओ टाउन के निर्देश पर पीरबहोर थाने की एक विशेष टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान गेसिंग खेल रहे और खिलवा रहे कुल 16 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मुख्य संचालक मोहम्मद सैफुल्लाह को भी मौके से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से नकदी और कूपन बरामद हुए हैं। ऐसे में अब तक कुल 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मौके से दो गेसिंग चार्ट, बड़ी संख्या में कटे हुए गेसिंग कूपन, कैलकुलेटर और करीब 20 हजार नकद रुपए भी बरामद हुए।

पुलिस पर नजर रखने के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल

पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि गेसिंग गिरोह के सदस्य पुलिस पर नजर रखने के लिए वॉकी-टॉकी जैसे वायरलेस उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे थे, ताकि समय रहते अलर्ट हो सकें। साथ ही, गेसिंग से जुड़े कार्यों में आपसी समन्वय बनाए रखने के लिए भी यह उपकरण प्रयोग में लाए जा रहे थे।

एक और मास्टरमाइंड मोहम्मद राशिद फरार

पुलिस जांच में सामने आया कि इस अवैध रैकेट का एक और मास्टरमाइंड मोहम्मद राशिद भी है, जो सब्जीबाग का ही निवासी है। जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची, तो वह पहले ही फरार हो चुका था। फिलहाल पुलिस की टीमें फरार आरोपी मोहम्मद राशिद की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।

Share This Article