Bihar: डॉ शकील अहमद के पटना आवास की बढ़ी सुरक्षा, राहुल गांधी पर लगाए थे गंभीर आरोप

Neelam
By Neelam
2 Min Read

कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर शकील अहमद के पटना स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए पने आवास पर संभावित हमले की आशंका जताई है। 

हमले की आशंका के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

दरअसल, डॉ शकील अहमद ने दावा किया है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि यूथ कांग्रेस की ओर से उनके पटना और मधुबनी स्थित आवास पर विरोध प्रदर्शन और घेराव की योजना बनाई जा रही है। इस आशंका को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जिला प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई। आसपास के इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

सोशल मीडिया पोस्ट में किया हमले का दावा

शकील अहमद ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि कांग्रेस के कुछ सहयोगियों ने उन्हें “गुप्त रूप से” जानकारी दी है कि 27 जनवरी को उनके पटना और मधुबनी स्थित घरों पर हमला किया जा सकता है। उन्होंने कथित साजिश के सबूत के तौर पर कुछ व्हाट्सऐप मैसेज के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं।

राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. शकील अहमद ने दावा किया कि यह कथित साजिश उनके द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयानों के बाद रची गई है। अहमद ने कहा, राहुल गांधी को मैंने इनसिक्योर कहा था। इसलिए उन्होंने मेरे ऊपर हमला कराने का आदेश दिया है। मेरे पटना और मधुबनी आवास पर हमले करने के लिए कहा गया है। हालांकि मैं डरा नहीं हूं।

Share This Article