Bihar: ‘चंद घटिया लोगों को सर्वेसर्वा बनाया…’, तेजस्वी यादव पर बरसीं बहन रोहिणी आचार्य

Neelam
By Neelam
2 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अंदरूनी हालात पूरी तरह से सार्वजनिक हो चुका है। पार्टी के भीतर चल रही खींचतान को लेकर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या लगातार हमलावर हैं। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लगातार सवाल उठा रही हैं। रोहिणी ने एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तीखा पोस्ट कर पार्टी नेतृत्व और संगठन की मौजूदा कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

रोहिणी ने किसे कहा “आयातित गुरु”

रोहिणी ने अपने ट्वीट में बेहद आक्रामक शब्दों का इस्तेमाल किया है। रोहिणी आचार्या ने अपने पोस्ट में लिखा- “लालू जी और पार्टी के लिए किसने क्या किया” ये तो लोकसभा , हालिया संपन्न विधानसभा के चुनावी नतीजों और पार्टी की वर्त्तमान स्थिति से ही साफ़ है, जिसे जिम्मेदारी सौंपी गयी उसने, उसके आयातित गुरु और उस गुरु के गुर्गों ने तो लालू जी व् पार्टी के प्रति समर्पित हरेक लालूवादी के दशकों के संघर्ष एवं प्रयासों को धो–पोछकर पार्टी को बर्बादी की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया।”

सवालों का सामना करने की हिम्मत जुटानी चाहिए-रोहिणी

लालू की बेटी ने आगे लिखा है, सवाल पहले भी उठे थे, आज भी सवाल उठ रहे हैं, आगे भी उठेंगे, अगर नैतिक साहस है तो खुले मंच पर सवालों का सामना करने की हिम्मत जुटानी चाहिए, ज्ञान कौन दे रहा और ज्ञान देने की बात कर सच्चाई से मुँह कौन चुरा रहा, ये साफ़ हो जाएगा.. आज पार्टी के हरेक सच्चे कार्यकर्ता, समर्थक और हितैषी का सवाल है।”

जिन पर सवाल उठे उन पर कार्रवाई क्यों नहीं?

रोहिणी ने कहा, जिन चंद घटिया लोगों को, लालू जी को नजरअंदाज कर, एक तरीके से सर्वेसर्वा बना दिया गया, उन लोगों ने पार्टी के लिए क्या किया ? और समीक्षा के नाम किए गए दिखावे पर क्या कार्रवाई की गयी ? समीक्षा रिपोर्ट अब तक क्यूँ नहीं सार्वजनिक की गयी और समीक्षा रिपोर्ट में जिन लोगों पर सवाल उठे उन पर अब तक कोई कार्रवाई क्यूँ नहीं की गयी ?”

Share This Article