चुनाव आयोग ने बिहार में स्पेशल इनटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के तहत 65 लाख से अधिक लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए हैं। इस मुद्दे को लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी कल यानी 17 अगस्त से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे। 17 अगस्त से शुरू होने वाली यह यात्रा 23 जिलों को कवर करेगी और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी। इस यात्रा में बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल रहेंगे।तेजस्वी यादव ने इस यात्रा से पहले ट्वीट किया है।

तेजस्वी ने शेयर किया कैंपेन सॉंग
महागठबंधन 17 अगस्त से वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत कर रही है। तेजस्वी यादव ने इस यात्रा को लेकर कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा – “किसी का भी अधिकार छूटे नहीं, किसी का वोट कटे नहीं।” उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस यात्रा में शामिल हों। महागठबंधन का कहना है कि लोकतंत्र को बचाने और कथित “तानाशाही ताकतों” का सामना करने के लिए यह अभियान जरूरी है।
यात्रा का शेड्यूल और रणनीति
वोट अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू होगी और 18 अगस्त को औरंगाबाद, 19 अगस्त को गया और नालंदा, 21 अगस्त को शेखपुरा और लखीसराय, और 22 अगस्त को मुंगेर और भागलपुर में होगी। यह 23 जिलों में जनसभाओं और संवादों के जरिए मतदाताओं से सीधा संपर्क करेगी। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहले दिन मौजूद रहेंगे। यात्रा में महागठबंधन के छह घटक दल सक्रिय रूप से शामिल होंगे। इसका समापन पटना में एक विशाल रैली के साथ होगा। यात्रा में महागठबंधन के नेता, तेजस्वी यादव सहित अन्य नेता विभिन्न चरणों में शामिल होंगे।
यात्रा का रूट और कार्यक्रम
- 17 अगस्त: सासाराम (रोहतास) से शुरुआत
- 18 अगस्त: औरंगाबाद
- 19 अगस्त: गया, नालंदा
- 20 अगस्त: ब्रेक
- 21 अगस्त: शेखपुरा, लखीसराय
- 22 अगस्त: मुंगेर, भागलपुर
- 23 अगस्त: कटिहार
- 24 अगस्त: पूर्णिया, अररिया
- 25 अगस्त: ब्रेक
- 26 अगस्त: सुपौल, मधुबनी
- 27 अगस्त: दरभंगा, मुजफ्फरपुर
- 28 अगस्त: सीतामढ़ी, मोतिहारी
- 29 अगस्त: बेतिया, गोपालगंज, सिवान
- 30 अगस्त: छपरा, आरा
- 31 अगस्त: ब्रेक
- 1 सितंबर: पटना (गांधी मैदान) में समापन

