Bihar: बिहार में तेजस्वी ही हैं महागठबंधन के सीएम फेस, आज साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है बड़ा ऐलान

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार के विपक्षी गठबंधन दल इंडिया अलायंस के बीच नाराजगी खत्म होती नजर आ रही है। इन सबके बीच यह भी साफ हो गया है कि महागठबंधन की तरफ से मुख्‍यमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी संशय लगभग खत्‍म हो चुका है। सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है कि आरजेडी-कांग्रेस में सहमति बन गई है और तेजस्वी यादव को महाहठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा चुन लिया गया है। खबर है कि बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह 11:30 बजे महागठबंधन की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है। इसमें तेजस्वी यादव को महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश किया जाएगा।

प्रेस कांफ्रेंस के पोस्टर पर तेजस्वी की तस्वीर

महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी भी पूरी हो गई है। यह कांफ्रेंस पटना के मौर्या होटल में आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी सहयोगी दलों के प्रमुख होंगे। इस प्रेस कांफ्रेंस के पोस्टर पर तेजस्वी यादव की फोटो लगाई गई है। पोस्टर में तेजस्वी यादव के अलावा और किसी नेता की तस्वीर नहीं छापी गई है। केवल आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीआई एम, सीपीआई और आईआईआईपी का सिंबल है।

तेजस्वी के नाम पर ना-नुकुर करती रही कांग्रेस

दरअसल, तेजस्‍वी को खुले तौर पर गठबंधन का सीएम फेस मानने से कांग्रेस ना-नुकुर करती रही है। कांग्रेस ने आरजेडी के सामने घुटने टेक दिए हैं और महागठबंधन की ओर से तेजस्‍वी का नेतृत्‍व स्‍वीकार कर लिया है। सार्वजनिक रूप से सामने आई एक तस्‍वीर ने सभी महागठबंधन के सभी गांठ खोल दिए हैं. कांग्रेस ने बिहार में तेजस्‍वी यादव को अपना नेता मान लिया है

दीपक भट्टाचार्य ने जताई थी उम्मीद

इससे पहले भाकपा माले के महासचिव दीपक भट्टाचार्य ने उम्मीद जताई कि विपक्ष के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में तेजस्वी के नाम की घोषणा गुरुवार को इंडिया ब्लॉक की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में आधिकारिक तौर पर की जा सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरा बिहार जानता है कि अगर इंडिया ब्लॉक को बहुमत मिलता है तो तेजस्वी ही मुख्यमंत्री होंगे।

Share This Article