Bihar: तेजस्वी यादव की सुरक्षा घटी, नितिन नवीन और ललन सिंह की सिक्योरिटी बढ़ी

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया गया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती की गई है। जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव को अब Z श्रेणी की जगह Y+ कर दी गयी है।वहीं बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम की सिक्योरिटी भी कम कर दी गई। जबकि दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई। 

तेजस्वी यादव की सुरक्षा घटाकर Y प्लस की गई

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा Z कैटेगरी से घटाकर Y प्लस कर दी गई। बिहार विधासभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। पहले उनके पास Y+ सुरक्षा थी, जिसे बढ़ाकर Z कैटेगरी कर दिया गया था। अब इसे फिर से Y+ कर दिया गया है। इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया।

बिहार में कई बड़े नेताओं की सुरक्षा हटाई गई

इसके अलावा बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और एमएलसी मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, आरजेडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधानसभा पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी की Y श्रेणी की सुरक्षा भी पूरी तरह हटा ली गई है।

एनडीए के इन नेताओं की बढ़ी सुरक्षा

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन को अब Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी को Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है। वहीं केंद्रीय मंत्री और जदयू से सांसद ललन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पाण्डेय को Z श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।

विपक्ष ने उठाया सवाल

सरकार का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव पूरी तरह से सुरक्षा एजेंसियों के आकलन पर आधारित है। हालांकि, तेजस्वी यादव की सुरक्षा घटाए जाने को लेकर विपक्ष की ओर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं। आरजेडी का कहना है कि ऐसा जानबूझकर किया गया है. यह सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है।

Share This Article