केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी में पुनौरा धाम मंदिर के भूमिपूजन-शिलान्यास किया। अमित शाह ने बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का भूमिपूजन करने के बाद सीतामढी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और जानकी मंदिर के डिजाइन का अनावरण किया। इस मौके पर अमित शाह विरोधियों पर निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने राहुल गांधी पर वोटबैंक को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार चुनाव से पहले हार की वजह बता रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि SIR की आलोचना के लिए कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि घुसपैठिए को कभी भी वोट का अधिकार नहीं मिलेगा।

घुसपैठिए इनके वोट बैंक हैं- शाह
अमित शाह ने कहा, SIR होना चाहिए या नहीं। मैं जनता से पूछना चाहता हूं घुसपैठिए को मतदाता सूची से निकालना चाहिए या नहीं? जो भारत में जन्मा नहीं है, उसको भारत में वोट देने का अधिकार हमारा संविधान नहीं देता है। राहुल बाबा, आप संविधान लेकर घूम रहे हो, उसको खोलकर तनिक पढ़ भी लो। ये एनआरसी का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि घुसपैठिए इनके वोट बैंक हैं। मुझे स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि यहां आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने वाली है।
राहुल गांधी वोटबैंक की राजनीति बंद करें-शाह
उन्होंने कहा कि राहुल जी का कहना चाहता हूं वोटबैंक की राजनीति बंद कीजिए। आपके परनाना नेहरू ने शुरू किया था। चुनाव पर चुनाव हारते-हारते जाते हो। अब पहले से बिहार चुनाव हारने की वजह बता रहे हो। उन्होंने कहा कि पहले जब लालू जी रेल मंत्री थे, बिहार में रेल के विकास के लिए 1132 करोड़ रुपए खर्च करते थे। मोदी जी ने 25-26 में 10066 करोड़ रुपए केवल रेल के लिए खर्च किया है। प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को बिहार की जनता की ओर से साधुवाद देना चाहता हूं।
मैं तो बनिए का बेटा हूं, एक-एक हिसाब लेकर आया हूं-शाह
अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैं तो बनिए का बेटा हूं, एक-एक हिसाब लेकर आया हूं। मोदी जी ने पिछले 6 दौरे में 83000 करोड़ रुपए बिहार के विकास के लिए दिए हैं। मैं यहां से तेजस्वी यादव को पूछने आया हूं कि आपके माता-पिता का कई साल शासन रहा, गुंडई करने, गैंग चलाने, अपहरण और फिरौती के अलावा मिथिलांचल के विकास के लिए क्या किया? इसका हिसाब दो। आप मेरा हिसाब मांग रहे थे, मैंने पाई-पाई का हिसाब दे दिया। लालू जी, यदि कुछ किया हो तो इसी मैदान में आकर बता दीजिएगा, और माता जानकी के मंदिर में दर्शन भी कीजिएगा, तो उपकार होगा।