Bihar: “आरजेडी की कमान घुसपैठियों के हाथ में…”, रोहिणी आचार्य ने फिर कसा तंज

Neelam
By Neelam
2 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल के भीतर नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर अंदरूनी कलह अब सतह पर आती दिख रही है। आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से ठीक पहले पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बड़ा पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव और उनके करीबी लोगों पर सीधा हमला बोला है।

घुसपैठियों को लालूवाद खत्म करने का टास्क-रोहिणी

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जिस किसी ने भी हाशिए पर खड़े समाज और वंचितों के लिए निस्वार्थ भाव से संघर्ष किया है, वह आज पार्टी की बदहाली को देखकर चुप नहीं रह सकता। वफादारों का कहना है कि पार्टी की कमान फिलहाल ऐसे घुसपैठियों के हाथों में है, जिन्हें लालूवाद को खत्म करने के टास्क के साथ भेजा गया है।

पार्टी की असली चाबी साजिशकर्ताओं के पास-रोहिणी

रोहिणी ने आगे कहा कि आज जनता के हक की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी की असली चाबी उन साजिशकर्ताओं के पास है, जो फासीवादी ताकतों के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। ये लोग अपने नापाक इरादों में सफल होते दिख रहे हैं।

तेजस्वी यादव पर सीधा हमला

रोहिणी ने पोस्ट में नेतृत्व पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पार्टी का मौजूदा नेतृत्व सवालों से भागता है, जवाब देने से बचता है और तार्किक जवाब देने की जगह भ्रम फैलाता है। ‘लालूवाद’ की बात करने वालों के प्रति अभद्र और अमर्यादित व्यवहार करता है। नेतृत्व को अपने गिरेबान में झांकना होगा। अगर वह चुप्पी साधे रहेगा, तो उसकी साजिशकर्ताओं के साथ मिलीभगत स्वतः ही साबित हो जाती है।

Share This Article