Bihar: एनडीए में घमासान जारी, काफी मान-मनौव्वल के बाद चिराग ने घटाई डिमांग, पर यहां फंसा दा पेंच

Neelam
By Neelam
4 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक हैं। पटना से लेकर दिल्ली तक हलचल है। सीट शेयरिंग से लेकर टिकट को लेकर माथापच्चियों का दौरा जारी है। इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन यानी एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध बना हुआ है। बीजेपी और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के बीच की चिक-चिक थम ही नहीं रही है। सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है। चिराग ने ज्यादा सीटों की डिमांड की है। अब तक बीजेपी के नेता चिराग से कई दफे मीटिंग कर चुके हैं, मगर समाधान नहीं निकल सका है। ऐसे में आज भी मीटिंग्स का दौर जारी रहने वाला है।

बात अभी पूरी तरह से बनी नहीं

एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठक चल रही है। बीते 36 घंटे में चिराग पासवान ने भाजपा को खूब दौड़ लगवाई है। भाजपा के कई शीर्ष नेता उनसे मुलाकात कर चुके हैं। गुरुवार को चिराग पासवान के घर भाजपा नेताओं का आना-जाना लगा रहा। चिराग पासवान संग धर्मेंद्र प्रधान और नित्यानंद राय ने गुरुवार को बैठक की। यह बैठक 25 मिनट तक चली। गुरुवार को चिराग पासवान के घर सीट शेयरिंग को लेकर तीसरे दौर की बैठक हुई। इससे पहले गुरुवार को ही नित्यानंद राय दो बार चिराग पासवान के घर जा चुके थे।

मान-मनौव्वल के बाद चिराग ने घटाई मांगे

गुरुवार को दिन भर चले बैठकों के दौर के बाद चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और बीजेपी के बीच सीटों को जारी गतिरोध कम हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इसकी वजह ये है कि जहां चिराग पासवान अपनी मांग से कुछ नीचे आए हैं तो वहीं बीजेपी ने भी बड़ा दिल दिखाने का वादा किया है। हालांकि बात अभी पूरी तरह से बनी नहीं है। इन बैठकों का असर ये हुआ कि चिराग पासवान अपनी सीटों की मांग से पीछे हटे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी शुरुआती 40 सीटों की मांग को घटाकर अब 35 सीटों की एक सूची भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सौंपी है।

चिराग की ओर से 35 सीटों पर दावेदारी

चिराग की 35 सीटों की सूची में महनार और महुआ (हाजीपुर), मुरवा (समस्तीपुर), अलौली (खगड़िया), भागलपुर सदर, बख्तियारपुर, फतुहा (पटना), अतरी (गया), ओबरा (औरंगाबाद), तथा शेखपुरा, अरवल और जहानाबाद जैसी कई महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं।

इन सीटों पर फंसा है पेच

चिराग की ओर से मांगी गई सीटों में गोविंदगंज, मटिहानी और सिकंदरा शामिल हैं, जो फिलहाल अन्य एनडीए सहयोगियों के पास हैं। जबकि कुछ विशिष्ट सीटों को लेकर भी बीजेपी और एलजेपी (रामविलास) के बीच असहमति है। इसमें गोविंदगंज सीट शामिल है। एलजेपी (रामविलास) इस सीट से अपने प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को उतारना चाहती है, जबकि बीजेपी इस पर सहमत नहीं है। वहीं भ्रमपुर सीट पर चिराग पासवान हुलास पांडे को उम्मीदवार बनाना चाहते हैं, जबकि बीजेपी चाहती है कि उसके नेता संतोष राय यहां से चुनाव लड़ें।

बीजेपी ने दिया 26 सीटों + एमएलसी/राज्यसभा का ऑफर

चिराग की नरमी के बाद बीजेपी का रूख भी बदला है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने एलजेपी(रामविलास) को 26 विधानसभा सीटें देने का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही, भविष्य में एक विधान परिषद (एमएलसी) और एक राज्यसभा सीट देने का आश्वासन भी दिया गया है।

Share This Article