Bihar: तेज प्रताप का दही-चूड़ा भोज आज, क्या शामिल होंगे लालू-तेजस्वी? सीएम और राज्यपाल को भी न्योता

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में मकर संक्रांति का त्योहार हर साल की तरह इस बार भी राजनीतिक रंग ले चुका है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने आज पटना में अपने सरकारी आवास पर दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों खेमों को न्योता भेजा गया है।

तेज प्रताप के घर पर होगा सियासी जुटान

तेज प्रताप यादव का सरकारी आवास 26 एम स्ट्रैंड रोड पर सुबह 11 बजे से दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है। खास बात यह है कि तेज प्रताप ने इस भोज के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ही खेमों के तमाम बड़े नेताओं को न्योता भेजा है। राजनीतिक पंडितों की मानें तो यह इस सीजन का सबसे बड़ा पॉलिटिकल इवेंट साबित होगा।

माता-पिता और भाई को निमंत्रण

तेज प्रताप यादव ने भोज के लिए माता-पिता और भाई को निमंत्रण दिया है। तेज प्रताप मंगलवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर अपने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और छोटे भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात की और उन्हें न्योता सौंपा। इस दौरान तेज प्रताप ने न सिर्फ माता-पिता का आशीर्वाद लिया, बल्कि भतीजी कात्यायनी को गोद में लेकर खेलने की तस्वीरें भी वायरल हुईं।

सीएम और राज्यपाल को न्योता

तेज प्रताप यादव ने इस भोज के लिए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्रियों (विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी), कई कैबिनेट मंत्रियों और एनडीए सरकार के तमाम शीर्ष नेताओं को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण दिया है। कृषि मंत्री रामकृपाल यादव, मंत्री अशोक चौधरी, मदन सहनी, दीपक प्रकाश, लेसी सिंह और संतोष सुमन सहित कई मंत्रियों व नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। यही नहीं, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान, रत्नेश सदा सहित अन्य दलों के नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है।

तेज प्रताप यादव के भोज में आएंगे विजय सिन्हा

इससे पहले मंगलवार को बिहार के डिप्टी सीएम विज कुमार सिन्हा ने दही चूड़ा भोज का आयोजन किया था। इस भोज में सीएम नीतीश कुमार सहित बिहार एनडीए के तमाम नेता शामिल हुए थे। तेज प्रताप यादव भी इस भोज में शामिल हुए थे। तेज प्रताप ने कहा था कि विजय सिन्हा से पहले भी मिलते रहे हैं। उनके रिश्ते अलग हैं और वैचारिक मतभेद अलग। अब देखना होगा कि तेज प्रताप यादव के भोज में विजय सिन्हा जाते हैं या नहीं।

Share This Article