बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वह दिल्ली में दो दिन रहेंगे। नीतीश कुमार आज ही दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके एक दिन बाद यानी 25 मई को आयोजित होने वाले एनडीए कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।यह बैठक एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की है। खास बात यह है कि इसमें सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह प्रधानमंत्री की सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बड़ी बैठक होगी।

नीतीश का ये दौरा अहम
यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं और सभी दल प्रचार और रणनीति बनाने में जुटे हैं। नीतीश कुमार का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि 25 मई को दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा भी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा और मुख्यमंत्रियों से राज्यों में उनके क्रियान्वयन पर राय ली जाएगी।
बिहार के लिए क्यों खास है एनडीए कॉन्क्लेव
नीतीश कुमार, जो जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख और एनडीए के महत्वपूर्ण सहयोगी हैं। इस बैठक में बिहार से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठा सकते हैं। माना जा रहा है कि बिहार के लिए विशेष पैकेज और विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है। बिहार के लिए यह कॉन्क्लेव और इसलिए भी खास हो जाता है क्यों कि यहां इसी साल चुनाव होने वाले हैं।
पीएम मोदी से भी हो सकती है मुलाकात
एनडीए कॉन्क्लेव के बहाने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार भी तेज हो गया है। नीतीश कुमार पिछली बार 16 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए थे, उस समय पीएम मोदी से संभावित मुलाकात की चर्चाएं थीं, लेकिन पीएम के साथ बैठक नहीं हो सकी थी। अब उनके इस नए दौरे ने बिहार की राजनीति में फिर से हलचल पैदा कर दी है, विशेषकर तब जब चुनाव सिर पर हैं।
पीएम मोदी भी 29 मई को आ रहे हैं बिहार
बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी भी 29 मई को पटना आने वाले हैं। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम सीधे पटना आकर पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वहीं इसके प्रधानमंत्री बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। हवाई अड्डा से पीएम मोदी बीजेपी कार्यालय आएंगे और बीजेपी सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बूथ सशक्तिकरण पर बैठक करेंगे। दूसरे दिन यानि 30 को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में होगा।