Bihar: क्या साइकिल पर सवार होंगे तेज प्रताप? पटना में सपा ऑफिस पहुंचे लालू के लाल

Neelam
By Neelam
3 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव सुर्खियों में बने रहना भली-भांती जानते हैं। परिवार और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद तेज प्रताप की राजनीतिक भूख बढ़ती ही जा रही है। अलग-थलग पड़ने के बाद बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे तेज प्रताप बुधवार को पटना स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय पहुंचे। जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ। तेज प्रताप यादव ने कुछ दिनों पहले ही अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बातचीत भी की थी। अब सपा ऑफिस पहुंचकर उन्होंने बिहार का राजनीतिक पारा हाई कर दिया है।

सपा ऑफिस में एक घंटा बिताया

हाल ही में अपनी आशिकी को लेकर चर्चा में आए तेजप्रताप यादव को लालू यादव ने कड़ी सजा सुनाई। राजनीतिक दबाव के चलते लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके बाद से ही तेज प्रताप लगातार अपना राजनीतिक वजूद बचाने में जुटे हैं। इसी कड़ी तेज प्रताप कल पटना में सपा दफ्तर पहुंच गए। उन्होंने वहां करीब एक घंटा बिताया और इस दौरान सपा नेताओं से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा भी की।

अखिलेश यादव से तेज प्रताप के संबंध अच्छे रहे

जिसके बाद से ही तेज प्रताप के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि तेज प्रताप का सपा दफ्तार पहुंचना अनायास नहीं मानी जा रही है। अखिलेश यादव से तेज प्रताप के संबंध काफी अच्छे रहे हैं। बताया जाता है कि लालू यादव द्वारा अलग-थलग किए जाने के बाद भी तेज प्रताप ने अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर आशीर्वाद लिया था

निर्दलीय चुनाव लड़ने की कर चुके हैं घोषणा

हालांकि, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने साफ किया कि वह ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे। हालांकि, बुधवार को पटना स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय के उनके दौरे ने सियासी हलकों में नई अटकलों को जन्म दे दिया है। चर्चा है कि अगर तेज प्रताप सपा के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं, तो उनकी जीत की राह आसान हो सकती है।

Share This Article