बिहार राज्य महिला आयोग ने पटना में चल रहे छात्राओं के सभी छात्रावासों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने पटना के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जिले में चल रहे छात्राओं के सभी छात्रावासों की पूरी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसमें रजिस्टर्ड और गैर रजिस्टर्ड दोनों तरह के छात्रावास शामिल होंगे।

पटना में नीट छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद महिला आयोग भी एक्शन मोड में है। राज्य महिला आयोग ने पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. को पत्र लिखकर जिले में चल रहे गर्ल्स हॉस्टल की सूची उपलब्ध कराने की मांग की है। महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने पत्र में इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि पटना जिले में कितने गर्ल्स हॉस्टल संचालित हो रहे हैं और उनमें से कितने अधिकृत रूप से रजिस्टर्ड हैं।
सुरक्षा और आधारभूत सुविधाओं की जानकारी मांगी
महिला आयोग ने यह भी जानकारी मांगी है कि छात्राओं को रखने के लिए छात्रावासों में नियमानुसार कौन-कौन सी सुरक्षा और आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पत्र के जरिए पूछा गया है कि लड़कियों को हॉस्टल में उनके पोषण की क्या व्यवस्था है? खाने-पीने की क्या व्यवस्था है? कितनी लड़कियों पर कितने गार्ड होने चाहिए? किस हॉस्टल में कितनी सुरक्षा-व्यवस्था है?
महिला आयोग चला रही जागरूकता अभियान
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा कुमारी ने कहा कि राज्य महिला आयोग नीट छात्रा के साथ हुई घटना के बाद से तत्पर है। सरकार काम कर रही है पुलिस जल्द ही इसके बारे में रिपोर्ट देगी। उन्होंने यह भी कहा कि महिला और लड़कियां कैसे सुरक्षित हों इसको लेकर भी आयोग तत्पर रहता। हम लोग लगातार जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं। गयाजी से शुरुआत भी की गई है। पूरे बिहार में हम लोग घूमेंगे। जहां जरूरत होगी वहां सरकार से मदद लेंगे।
नीट छात्रा की मौत के बाद लिया एक्शन
दरअसल, महिला आयोग का यह कदम हाल के दिनों में छात्रावास की छात्राओं के साथ हुए कई गंभीर घटना के बाद उठाया गया है। जहानाबाद की छात्रा जो पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी, जिसकी बीते दिनों संदिग्ध मौत हो गयी थी। छात्रा की मौत के बाद छात्रावास में रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा पर प्रश्न खड़े हुए। परिजनों और स्थानीय लोगों ने हॉस्टल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद मामले इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया।

