विधायकों की संख्या के लिहाज से बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी

मिरर मीडिया : बिहार में बीजेपी विधायकों की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी उभरकर बनी है। दरअसल नीतीश सरकार में मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के तीनों विधायक पार्टी छोड़ कर अचानक बीजेपी में शामिल हो गए। इससे जहां मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है।

अभी तक 75 विधायकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सबसे बड़ी पार्टी थी दूसरे नंबर पर, जेडीयू 46 विधायकों के साथ तीसरे नंबर पर, और 19 विधायकों के साथ कांग्रेस चौथे नंबर पर है। भाकपा-माले 12 विधायकों के साथ पांचवें नंबर की पार्टी है। एनडीए के घटक जीतम राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) चार विधायकों के साथ छठवें नंबर पर है। जेडीयू ने विधानसभा चुनाव में 45 सीटें हासिल की थी। लेकिन बाद में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के एकमात्र विधायक के जेडीयू में शामिल हो जाने से उसकी संख्या 46 हो गई है।

गौरतलब है कि अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 74 विधायक जीत कर आए थे। वहीं, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी।हालांकि वो खुद चुनाव नहीं जीत सके थे। मुकेश सहनी को बाद में बीजेपी कोटे पर बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाया गया था।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles