Bihar: गांधीजी की प्रतिमा के गले में बीजेपी का पट्टा, सिर पर भाजपा टोपी और हाथ में झंडा, आरजेडी ने गंगाजल से किया ‘शुद्ध’

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। मुजफ्फरपुर के मीनापुर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विवाद सामने आया है। सम्मेलन स्थल मीनापुर हाई स्कूल के मुख्य द्वार पर लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा की टोपी, पट्टी और झंडा लगाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। तस्वीरें सामने आते ही राजनीति गरमा गई। इस घटना ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है और विपक्षी दल, विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद), भाजपा पर हमलावर हो गए हैं। राजद ने इसे राष्ट्रपिता और देश का अपमान करार देते हुए भाजपा की कड़ी आलोचना की है।

यह मामला मीनापुर में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद सामने आया। शनिवार शाम को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन समाप्त होने के बाद मीनापुर हाईस्कूल के गेट पर लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की तस्वीर सामने आई। बापू की प्रतिमा के माथे पर बीजेपी का झंडा लपेट दिया गया और गले में बीजेपी का पट्टा पहना दिया गया, जबकि उनकी लाठी पर भी बीजेपी का झंडा लगा दिया गया।

और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। तस्वीरें सामने आते ही राजनीति गरमा गई। राजद और अन्य विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव भड़क उठे। विधायक तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रतिमा से झंडा व टोपी हटवाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांधी प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराकर पवित्र किया। इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

आरजेडी ने कहा- बेहद शर्मनाक घटना

राजद विधायक ने कहा, यह बेहद शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि जिस समय उन्हें इस घटना की सूचना मिली, वे कांटी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा में थे। सूचना मिलते ही वे तुरंत मीनापुर पहुंचे, जहां की स्थिति देखकर वे शर्मसार हो गए। इसके बाद, उन्होंने गांधी प्रतिमा को गंगाजल से शुद्धिकरण किया, पूजा-अर्चना की और भाजपा का झंडा हटाकर तिरंगा झंडा लगाया। मुन्ना यादव ने कहा कि मीनापुर शहीदों की धरती है और यहां किसी भी कीमत पर शहीदों और महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share This Article