डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव ने दाखिल किया नामांकन: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पहले बिहार की सियासत में काफी उथल –पुथल देखने को मिल रही है। दअरसल , पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने गुरुवार को सबकी बातों को नजरंदाज करते हुए पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। हालांकि, इससे पहले उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया।
पप्पू यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किया नामांकन
इस दौरान पप्पू ने कहा कि ठगा महसूस कर रहा हूं। किसने ठगा पता नहीं, मगर जनता का आदेश है कि मैं पूर्णिया से लड़ूं। पप्पू यादव के नामांकन को लेकर भीड़ उमड़ी है। गौरतलब है कि पप्पू यादव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेंगे, मगर रहेंगे कांग्रेस के साथ।
एक दिन पूर्व बीमा भारती ने किया नामांकन
वहीं,इससे एक दिन पूर्व ही राजद प्रत्याशी बीमा भारती के नामांकन सभा में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी यहां पहुंचे थे। गुरुवार को समर्थकों की भारी भीड़ के बीच जब वह नामांकन करने पहुंचे तो इसके कई मायने भी निकलने लगे।
कांग्रेस में ही रहेंगे पप्पू यादव
बता दें कि पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था। गत चुनाव में यह सीट कांग्रेस के हिस्से में थी और इस बार भी कांग्रेस के खाते में रहने की पूरी उम्मीद थी। पप्पू यादव का कांग्रेस में विलय भी इसी भरोसे पर हुआ था। ऐन मौके पर यह सीट राजद में चले जाने के बाद पप्पू यादव ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसके नामांकन जुलूस में काफी संख्या में समर्थक कांग्रेस का भी झंडा भी थाम रखा था। इधर पप्पू यादव अब भी कांग्रेस नहीं छोड़ने की बात पर अडिग हैं। ऐसे में अब सभी की निगाहें कांग्रेस नेतृत्व के रुख पर टिकी हुई है।
सड़क पर उमड़ा जनसैलाब
इधर ,पूर्व सांसद के नामांकन को लेकर सुबह से ही समर्थकों का जमावड़ा शहर के टाउन हाल परिसर में होने लगा था। वहां से वे पैदल ही नामांकन स्थल के लिए विदा हो गए। उनके साथ समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। काफी संख्या में अलग अलग वाहनों पर सवार समर्थक भी पीछे में थे। इससे पूरे शहर की यातायात व्यवस्था तकरीबन दो घंटे तक ध्वस्त रही।
यह भी पढ़ें –
- लोकसभा चुनाव से पहले बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करेंगे PM मोदी, जमुई में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
- Weather: गर्मी से सावधान! 6 अप्रैल को हीटवेव की संभावना, दोपहर 12:00 से 3:00 बाहर निकलने से बचें
- Train: चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, देखे पूरी लिस्ट…
- Lok Sabha Election 2024: डीजे पर प्रतिबंध, अखाड़ा को जुलूस के लिए लेनी होगी अनुमती: उपायुक्त
- को-ऑपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश
- Dhanbad – सुदखोरी की आड़ में बाइक हथियाने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे : मामला
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।