डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का होगा एलान: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपनी –अपनी तैयारियों में जुट गई है।इसी बीच खबर आ रही है कि चुनाव आयोग कल यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर देगा। दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। तारीखों का एलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है।
विधानसभा चुनावों को लेकर भी ही सकता है बड़ा एलान
वहीं लोकसभा चुनाव के साथ –साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि चुनाव आयोग कल विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान कर देगा। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है।
6-7 चरणों में कराए जा सकते हैं चुनाव
2019 में सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए थे। इस बार भी चुनाव 6-7 चरणों में कराए जाने की उम्मीद है। पिछली बार चुनाव 11 अप्रैल को शुरू हुए और 19 मई को खत्म हुए।
यह भी पढ़े –