डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: वंदना डाडेल बनी झारखंड की नई गृह सचिव: सीनियर आईएएस अधिकारी वंदना डाडेल झारखंड की नई गृह सचिव बनाई गई हैं।निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अरवा राजकमल की जगह इन्हें नियुक्त किया गया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
कार्मिक विभाग ने जारी किया अधिसूचना
निर्वाचन आयोग की आपत्ति के बाद पुराने गृह सचिव हटाए गए थे। राज्य सरकार ने तीन लोगों के नाम का पैनल भेजा था, जिसमें सबसे ऊपर वंदना डाडेल का नाम था। जिसके बाद वंदना डाडेल को झारखंड का गृह सचिव बनाया गया है। वहीं इसको लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद हटाए गए थे छह राज्यों के गृह सचिव
दअरसल,लोकसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया था। इस दौरान झारखंड, बिहार समेत छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किया गया था।
ये भी पढ़े…..
- Breaking News: JMM से इस्तीफे के बाद सीता सोरेन पहुंची BJP कार्यालय, थामा भाजपा का दामन , थोड़ी देर में होगी प्रेस वार्ता
- Jharkhand में JMM को बड़ा झटका : सीता सोरेन ने JMM के सभी पदों से दिया इस्तीफा : परिवार पर अलग थलग करने के साथ लगाए कई गंभीर आरोप
- नगर आयुक्त ने की मीडिया कोषांग की समीक्षा,मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने पर हुई चर्चा
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।