HomeधनबादDhanbadDhanbad : उपायुक्त ने जेल के CCTV कैमरा दुरुस्त रखने के दिये...

Dhanbad : उपायुक्त ने जेल के CCTV कैमरा दुरुस्त रखने के दिये निर्देश ताकि प्रतिबंधित सामग्री अंदर नहीं पहुँच सके

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई कारा सुरक्षा समिति की बैठक

मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

बिना समुचित जांच के कोई भी व्यक्ति या वस्तु अंदर ना जाए- उपायुक्त

𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : Dhanbad उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में
आज कारा सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कारा सुरक्षा, कारा में कैदियों- बंदियों हेतु मूलभूत सुविधाएं, कैदियों-बंदियों के परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरा, जैमर, टेलीफोन बूथ, वाकी टॉकी की कार्यशीलता, सायरन सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर समीक्षा किया गया।

कैदियों-बंदियों को मिले स्वच्छ, ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन

इस दौरान उन्होंने Dhanbad कारा के सुरक्षा सहित भोजन, पानी, शौचालय एवं साफ-सफाई के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश देते हुए कहा कि कारा में कैदियों – बंदियों को जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों-बंदियों को स्वच्छ, ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं, इसमें किसी प्रकार की कोताही ना बरतें।

सीसीटीवी कैमरा रहें दुरुस्त ताकि प्रतिबंधित सामग्री अंदर नहीं जा सके

Dhanbad उपायुक्त द्वारा मंडल कारा में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी कैमरा को सदैव क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि कारा के अंदर बंदियों को उनके परिजनों के द्वारा भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थों एवं अन्य सामग्री का कड़ाई से सीसीटीवी कैमरा के नजर में जांच के बाद ही कारा के अंदर प्रवेश दें ताकि खाना के साथ प्रतिबंधित सामग्री अंदर नहीं जाए। उन्होंने संबंधित सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया  कि कारा सुरक्षा को लेकर पदाधिकारी पूरी तरह से सजग रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि जेल के चारो ओर आबादी है इस दृष्टि से सुरक्षा को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती समेत अन्य दिशा निर्देश दिया गया।

कोताही बरतेंने वाले पदाधिकारी एवं कर्मीयों के ख़िलाफ की जाएगी कार्रवाई

जेल मैनुअल का पालन सुनिश्चित कराने हेतु समय समय पर औचक निरीक्षण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कार्य मे कोताही बरतेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

मौके पर Dhanbad उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक एच. पी.जनार्दनन, पुलिस अधीक्षक सिटी अजित कुमार, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा, प्रोबेशन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

ये खबरें भी पढ़े….

[su_posts posts_per_page=”3″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc”]

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!