मिरर मीडिया : जमीन घोटाले मामले में आज कारोबारी विष्णु अग्रवाल ED कार्यालय में पेश होंगे। बता दें कि यह ED का तीसरा समन है जबकि इससे पहले 17 और 26 तारीख को ED द्वारा कारोबारी विष्णु अग्रवाल को समन भेजा जा चूका है और दोनों बार किसी कारणों का हवाला देकर वे ED कार्यालय नहीं पहुंचे थे वहीं आज तीसरी बार ED ने समन भेजा है। विष्णु अग्रवाल 3 बजे ED कार्यालय पहुंचेगे।
बता दें कि कारोबारी विष्णु अग्रवाल पर जमीन की फर्जी कागज बनाकर डील करने का आरोप लगा है। जबकि चेशायर होम की जमीन डील में भी नाम शामिल है। वहीं प्रेम प्रकाश से भी साठगांठ होने की आशंका है। विष्णु अग्रवाल से जमीन से जुड़े मामले में कई सारे सवाल ED पूछ सकती aa